निजानंद संप्रदाय
हिंदू नव वर्ष में होगा इटहरी, नेपाल में नवनिर्मित एम.आर.एस. प्रणामी हॉस्पिटल का उद्घाटन
श्री 108 पारायण एवं अंतराष्ट्रीय महोत्सव होगा
इटहरी, नेपाल,realindianews.com । श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, मुक्ति धाम, इटहरी, नेपाल में नवनिर्मित एम.आर.एस. प्रणामी हॉस्पिटल (मंगलदास, राधिकादास, सदानंद प्रणामी अस्पताल) के उदघाटन व श्री 108 पारायण एवं अंतराष्ट्रीय महोत्सव को लेकर 24 नवम्बर को समीक्षा बैठक पूज्य गुरुजी श्री मोहन प्रियाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुई। श्री हेम घिमिरे जी के अथक मेहनत और पूज्य गुरुजनों के साथ सहयोग से यह मानव सेवा का अतुलनीय उदाहरण साबित होगा।महामती प्राणनाथ जी अमृत सन्देश तुम सेवा से पाओगे पार की भावना को लेकर अप्रैल 2025 से नेपाल स्थित इटहरी में प्रत्यक्ष अनुभव के साथ उद्घाटित होगा।इसकी तैयारी चल रही है।