निजानंद संप्रदाय
भूमि पूजन के साथ प्रणामी समाज द्वारा महाकुंभ मेला की तैयारी शुरु
कृष्ण प्रणामी विश्व धर्म संगम शिविर
प्रयागराज,realindianews.com। भूमि पूजन के साथ प्रणामी समाज द्वारा महाकुंभ मेला की तैयारी शुरु कर दी है।रविवार 15 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11.30 बजे से पूजा अर्चना शुरू हो गई थी।महाकुंभ मेला, प्रयागराज- 2025 मेला क्षेत्र के मुक्तिमार्ग के सेक्टर नं. 17 में श्री कृष्ण प्रणामी विश्व परिषद द्वारा संचालित “श्री कृष्ण प्रणामी विश्व धर्म संगम शिविर” के आयोजनार्थ श्री कृष्ण प्रणामी धर्म सभा, मीरापुर, प्रयागराज के ट्रस्टी, सुन्दरसाथ, डॉ. शिवमंगल राम जायसवाल जी एवं प्रणामी मंदिर के पुजारी जी के सानिध्य में श्री राजश्यामा जी एवं गुरुजनों के चित्र की पधरावनी करके भूमि पूजन किया गया।उक्त जानकारी प्रणामी विश्व पत्रिका के सम्पादक प्रकाश शर्मा जी ने दी।