निजानंद संप्रदाय

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर भोपाल में धूमधाम से मनाया पृथ्वी परिक्रमा पर्व

मन्दिर श्री से वितरित हुआ 111 किलो का हलवा

भोपाल,realindianews.com । महामति प्राणनाथ जी के सिद्धांत को आत्मसाथ करते हुए भोपाल सुन्दरसाथजी ने शिवाजी नगर स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से 15 नवम्बर को संध्या काल में सड़क मार्ग पांच नंबर होते हुए चार इमली पहाड़ी की परिक्रमा करते हुए पूरे मंदिर प्रांगण में रास गरबा नृत्य और ढोल मंजीरों के साथ रास के रमईया बंशी वाले केमनमोहक,पारंपरिक भजन गाये । मंदिर में सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक आरती की ओर साथ में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की ।
111 किलो हलुआ की प्रसादी का हुआ वितरित
मंदिर प्रबंधन की ओर से 111 किलो हलुआ की प्रसादी श्रद्धालुओं में वितरित की गई। मंदिर परिक्रमा में पुजारी अमरनाथ शर्मा, अध्यक्ष विनोद परनामी, सत्यभूषण शर्मा, अतुल दुबे,पंडित रजनीश त्रिपाठी,रविकांत शर्मा,हेमंत शर्मा, बसंत शर्मा, नवीन शर्मा, विनीत शर्मा, उपदेश शर्मा,राजकुमार दुबे, दीपक तिवारी, संदेश शर्मा,पन्नालाल द्विवेदी ,महेंद्र , रामयश पाण्डे, सुधा शर्मा, विनीता शर्मा, सनमिता शर्मा,बबिता शर्मा, रानू दुबे, डॉ लालिमा शर्मा,अर्चना त्रिपाठी,नीतू भट्ट , कामिनी तिवारी,कीर्ति शर्मा, पूर्णिमा शर्मा, ऋत्विज शर्मा, साक्षात, सक्षम, मोहिल,निक्की,लक्ष्य,शुभम आदि उपस्थित थे । आयोजन में पधारे सभी भक्तगणों का मंदिर सचिव पंडित मम्तेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button