धर्मगुरु डॉ. दिनेश पंडित ने नट्टू भाई वाटिल्या का समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मान
मां गीता जयंती पर विविध कार्यक्रम सम्पन्न

मातर तालुका/गुजरात। गुजरात के मातर तालुका तैयबपुर में मां गीता जयंती के शुभ अवसर पर धर्मगुरु डॉण् दिनेश पंडित जी के आतिथ्य में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इस सम्मान समारोह में जिन्होने साहित्य सृजन एवं कविता सृजन के क्षेत्र में उतृष्ट कार्य किया है उन्हे सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के लोकप्रिय रूषि अवार्ड से समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवी नट्टू भाई वाटिल्या का सम्मान किया गया। डॉण् दिनेश पंडित जी ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भाव को अपने जीवन में सभी को उतारना चाहिए। सेवा छोटी या बड़ी नहीं होती है। हमें अपने स्वभाव मे सेवा भाव को उतारना चाहिए। हमारे बीच में नट्टू भाई के सेवाकार्य को भुलाया नहीं जा सकता है। इन्होने सेवा के क्षेत्र में जो काम किया है वह आने वाली पीढ़ी को एक नया संदेश देता है। हमे हमारे संस्कार में सेवा भाव को जोड़ने की जरुरत है। इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के प्रबुध्दजन मौजूद रहे।