निजानंद संप्रदाय

प्राणनाथ जी के जयकारों के साथ 150 सुंदरसाथ पदयात्रा कर पद्मावतीपुरी धाम पन्ना पहुंचे

भीषण ठंड व बारिश के बीच गुजरात से पन्ना तक 40 दिन में की 1150 KM पदयात्रा

पन्ना,realindianews.com। महामति प्राणनाथ जी के जयकारों के साथ गुजरात से सुंदरसाथ नव वर्ष की बेला पर पद्मवरीपुरी धाम पन्ना जी पहुंचे। भीषण ठंड और बारिश भी गुजरात के श्रद्धालुओं के हौसले कम नहीं कर सकी। ये श्रद्धालु लंबी पदयात्रा करते हुए श्री 108 प्राणनाथ मंदिर 5 पद्मावती पुरी धाम पन्ना पहुंचे। पदयात्रा में 150 महिला, पुरुष, बुजुर्ग सभी शामिल थे। ये पदयात्रा 40 दिन में पूरी हुई। इस दौरान 1150 किलोमीटर की दूरी तय की गई। खराब मौसम भी भक्तों की आस्था को नहीं डिगा सकी। ये पदयात्री श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के गुरु जी आचार्य निकुंज राज महाराज के नेतृत्व में पन्ना पहुंचे थे।

मध्यप्रदेश के कई शहरों से गुजरी पदयात्रा

पैदल यात्री धर्म ध्वजा लेकर गुजरात के पदयात्रा संघ श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर तहसील महेमदाबाद जिला खेडा गुजरात के वरसोला से 24 नवंबर 2024 को निकले थे। पदयात्री गुजरात के वरसोला से होते हुये डकोर, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, पिपलोद, उज्जैन विदिशा, भोपाल, सागर, हटा दमोह, गेसाबाद, अमानगंज होते हुए पन्ना जी के खेजडा मंदिर पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने विश्राम किया। इसके बाद नववर्ष की बेला में श्री 108 प्राणनाथ मंदिर पहुंचे। यात्रा के दौरान उनके अनुभव काफी अच्छे रहे। जगह-जगह लोगों ने सुंदरसाथ जी का भव्य स्वागत किया।

 मनोकामना लेकर निकले 150 सुंदरसाथ

गुजरात से इस धार्मिक पैदल यात्रा में शामिल सभी  सुंदरसाथ  मनोकामना लेकर चले कि वे सभी नूतन वर्ष 2025 की सुबह पांच पद्मावती पुरी धाम पन्ना पहुंचकर अपने प्राण के प्रीतम महामति श्री प्राणनाथ जी के चरणों में माथा टेकेंगे।

ये रहे पैदल यात्रा में शामिल

पैदल यात्रा में दिलीप भाई, नटु भाई, महेद्र भाई, जवान सिंह, दिनेश भाई, अर्जुन भाई, पर्वत भाई, अभेसिंह पिंटु भाई (भगत,) तारा बेन, कांती भाई , गोविन्द्व भाई, रमेश भाई, गिरीश आदि शामिल रहे। इसी अभिलाषा के साथ भक्तों ने 1 जनवरी 2025 को पन्ना धाम पहुंचकर मंदिर में ध्वजारोहण कर श्रीजी के दर्शन कर  आशीर्वाद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button