प्राणनाथ मंदिर को मिला इट राइट भोग स्थल का प्रमाण-पत्र
निजानंद सम्प्रदाय में खुशी की लहर
पन्ना,realindianews.com। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली ने पन्ना के श्रीप्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट को 2 वर्ष की अवधि के लिए ईट राइट भोग स्थल का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। एफएसएसएआई ने यह प्रमाण पत्र खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों का पालन करते हुए मंदिर द्वारा भोग निर्माण की प्रक्रिया संचालित करने एवं समस्त खाद्य सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने पर प्रदान किया गया है। अब मंदिर द्वारा निर्मित किया जाने वाला भोग सुरक्षित भोग की श्रेणी में होगा। कलेक्टर सुरेश कुमार ने मंदिर ट्रस्ट को यह उपलब्धि मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया, जिले को ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के चतुर्थ चरण में दो धार्मिक स्थलों को सुरक्षित भोग प्लेस के रूप में प्रमाणित करने का लक्ष्य दिया गया था। इस क्रम में श्रीप्राणनाथ मंदिर पन्ना को ईट राइट भोग प्लेस के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है। एफएसएसएआई की मान्यता प्राप्त ऑडिट एजेंसी द्वारा मंदिर में भोग निर्माण की प्रक्रिया एवं अन्य संसाधनों का ऑडिट करने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।