ज्ञान के आधार पर हमें इस संसार में जाना जाता है – धर्मगुरु डॉ दिनेश पंडित
विनय मंदिर हाई स्कूल के स्थापना दिवस पर स्मार्ट बोर्ड एवं लैपटॉप उद्घाटित
मालावाड़ ,गुजरात,रियल इंडिया न्यूज. कॉम।गुजरात के मलावाड़ा गांव के विनय मंदिर हाई स्कूल में 30 दिसंबर को स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम धर्मगुरु डॉ दिनेश एम पंडित जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए। गुरु जी ने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में ज्ञान का बहुत बड़ा महत्व है। ज्ञान के आधार पर हमें इस संसार में जाना जाता है। ज्ञान के साथ अपने धर्म को भी नहीं भूलना चाहिए। इस शुभ अवसर पर स्कूल का स्टॉप एवं सामाजिक जन मौजूद रहे।
गुरु जी ने निजी ट्रस्ट से की थी स्कूल की स्थापना
विनय मंदिर हाई स्कूल की स्थापना धर्म गुरु डॉ दिनेश एम पंडित जी ने सन् 1984 को अपने निजी ट्रस्ट द्वारा की थी। गुरु जी ने स्वच्छ समाज की भावना को लेकर स्कूल में कार्यक्रमों का आयोजन किया। 30 दिसंबर मंगलवार को स्मार्ट बोर्ड एवं लैपटॉप का उद्घाटन किया। इस शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए गुरु जी ने सभी मंदिरों में विशेष उपहार दिए और उसके बाद सभी मेहमानों और छात्रों को दोपहर का भोजन दिया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से नेहा पंडित, विवम, दीपुबेन, प्रेमिलाबेन की उपस्थिति सराहनीय रही।