श्री राधाकृष्ण प्रणामी मन्दिर, चतुरधाम में वार्षिक स्मृति महोत्सव भक्ति भाव के साथ सम्पन्न
कंचनपुर,रियल इंडिया न्यूज.कॉम। उत्तर प्रदेश के कंचनपुर मटियारी मे चतुरधाम में स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में 22 दिसम्बर से सात दिवसीय वार्षिक स्मृति महोत्सव भव्यता के साथ प्रारंभ हुआ। महोत्सव में बड़ी संख्या में संत समाज एकजुट हुआ। 28 दिसम्बर तक चले वार्षिक स्मृति महोत्सव में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। मंदिर अध्यक्ष स्वामी ब्रम्हवेदान्ताचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन एवं दर्शनीय परमहंस पीठ चतुरधाम कंचनपुर मटियारी और राधा कृष्ण प्रणामी मन्दिर में जागनी स्मृति महोत्सव 22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सात दिवस रंगारंग कार्यक्रम हुए।
संत गुरूजनों द्वारा वाणी चर्चा व कथा प्रवचन हुए
25 श्री तारतम वाणी के साप्ताहिक पारायण के साथ परमहंस श्री धतुरदास महाराजजी की स्मृति में जागनी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रमों में संत गुरूजनों के द्वारा वाणी चर्चा एवं कथा प्रवचन हुए। नई पीढ़ी के लिए संस्कार युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
धर्म ध्वज पूजन आरती में सुंदरसाथ हुए एकजुट
28 दिसम्बर, शुक्रवार प्रात: 10 बजे पारायण महाआरती एवं 11 बजे धर्म ध्वज पूजन आरती हुई। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में सुंदरसाथ मौजूद रहे। उक्त महोत्सव श्री ठाकुर राधाकृष्णजी विराजमान ट्रस्ट, श्री राधाकृष्ण प्रणामी मन्दिर चतुरधाम कंचनपुर मटियारी, चिनहट, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में भक्तिमय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महाराज श्री स्वामी ब्रम्हवेदान्ताचार्य जी ने महोत्सव में पधारे सुंदरसाथ जी को धन्यवाद प्रेषित किया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मवेदान्ताचार्यजी महाराज, उपाध्यक्ष श्रीकृष्णदासजी, सचिव श्रीमंजू प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष श्रीवीर सिंह, ट्रष्ट के विधि सलाह कार श्री अभिनेश यादव, श्री ज्ञानप्रकाश यादव, श्रीप्रेम चन्द्र यादव, सहित काफी संख्या में सुंदरसाथ उपस्थित थे। सभी का आभार मंदिर के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी ब्रह्मवेदान्ताचार्य ने व्यक्त किया।
“महामण्डलेश्वर की उपाधि” से ब्रह्मवेदान्ताच महाराज सम्मानित
सुंदरसाथ संत गुरुजनों की उपस्थिति में “विश्व साधु परिषद” के अध्यक्ष स्वामी श्रीभगवताचार्यजी महाराज ने ठाकुर श्री राधा कृष्णजी विराजमान ट्रष्ट के अध्यक्ष, श्रीराधाकृष्ण प्रणामी मन्दिर कंचनपुर लखनऊ के महन्त स्वामी ब्रह्मवेदान्याचार्य महाराज को सनातन धर्म के प्रति समर्पित भाव से सेवा कार्य और श्रीराधाकृष्ण प्रणामी मन्दिर कंचनपुर मटियारी लखनऊ की समर्पित भाव से सेवा विकास और विस्तार कार्य को देखते हुए “महामण्डलेश्वर की उपाधि” से अलंकृत पत्र देकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संतो और ट्रष्ट के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और साधुवाद बधाई दी।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर परमहंस पीठाधीश्वर श्रीब्रह्मज्योतीजी महाराज परमहंस पीठ मलिहावाद लखनऊ, परमहंस पीठाधीश्वर श्रीरंधीदासजी महाराज परमहंस पीठ चेतन धाम गंगापुर बिहार, अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त श्रीमद्भागवत कथाकार संत ब्रह्मानंदजी महाराज औरेया, जामनगर, सूरत, मध्य प्रदेश, लुधियाना नेपाल के संत मौजूद रहे।