एम.आर.एस.भवन में तीन दिवसीय जागनी शिविर भक्ति भाव के साथ सम्पन्न
योग, चितवनी एवं बीतक चर्चा से धामी समाज के युवा बच्चे हुए तैयार
पन्ना, realindianews.com।श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट श्री 5 पद्मावती पुरी धाम पन्ना के संरक्षक में धामी भाई वृहत पंचायत द्वारा नए वर्ष में 3 से 5 जनवरी तक धाम मोहल्ला में स्थित एम.आर.एस.भवन में तीन दिवसीय जागनी शिविर भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय जागनी शिविर में धामी समाज के बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। योगाचार्य मनोज शर्मा ने योग के माध्य में अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने की गुरु सिखाए। तीन दिवसीय शिविर में समाज के धर्मउपदेशकों एवं विदुषियों ने चर्चनी के माध्यम से अपने धर्म के गूढ़ रहस्यों को विस्तार से बताया गया। उक्त कार्यक्रम धामी भाई वृहत पंचयात के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। श्री पंचायत के प्रमुखों में अनिरुध्द शर्मा (दादा भाई), कुलदीप शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, बालकृष्ण शर्मा(गग्गू), मयंक शर्मा (गोलू), प्रणेश राज शर्मा (लालू) एवं मयंक शर्मा समेत धामी समाज के प्रबुधजन ने अपना सहयोग दिया।
🙏🏿चितवनी, योग व अन्य बाल मनोरंजन कार्यक्रम हुए
इस शुभ अवसर पर श्री तारतम वाणी, श्री बीतक साहेब, चितवनी, योग व अन्य बाल मनोरंजन कार्यक्रम हुए। प्रात:7 से 8 बजे तक योग कराया गया। इस मौके पर समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। 8 से 9 बजे तक चितवनी एवं 9 से 10 बजे तक स्वल्पाहार के बाद 10 से 11 बजे तक बीतक चर्चा हुई, दोपहर 2 से 3 बजे तक वाणी चर्चा हुई। सेवा पूजा का महत्व बताया गया। दोपहर 3 से 4 बजे तक विदुषियों व्दारा चर्चनी की गई।धामी समाज के बच्चों के लिए एक्टीविटीज, शांम 5 से 6 बजे तक सामाजिक परंपराएं व उनका महत्व एवं 8 से 10 बजे तक प्रश्नोत्तरी, संशय समाधान व सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
🙏🏿धर्म उपदेशकों ने धामी बच्चों को धर्म से जुड़े विविध गूढ़ रहस्यों को बताया
धामी समाज की विव्दतजनों में धर्म उपदेशक खेमराज शर्मा, श्याम बिहारी दुबे, देवकरण जी, मुकुट बिहारी जी, योगेश पाण्डेय, दीपराज जी, दादा भाई, प्रिंस जी, चिराग जी, सुनील जी, दिपीक महाराज, रंजना दुबे, कमलावती शर्मा, मधु जी, रश्मि शर्मा, राजबाला जी, मीता जी, कीर्ति शर्मा जी ने धामी बच्चों को धर्म से जुड़ी विविध गूढ़ रहस्यों को विस्तार से बताया गया एवं योग गुरू मनोज कुमार शर्मा ने योग के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ्य रहने गुरु सिखाए। तीन दिवसीय शिविर मे एक सैकड़ा से अधिक बच्चे रहे।
❤️इनकी रही उपस्थिति
तिलक राज शर्मा, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा, वीरभानू धामी, चन्द्र मोहन शर्मा, श्रवण कुमार, कुलदीप शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, लालू दाऊ, मयंक धामी, मनोज शर्मा, छोटू, विक्रम, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।