प्लास्टिक मुक्त हरितकुंभ में श्री 108 श्री प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट सेवा के साथ हुआ शामिल
108 स्टील की थाली एवं 251 थेले देकर सेवा कार्य किया
पन्ना,realindianews.com । आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा हरितकुंभ प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए 1 थाली – 1 थेला अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे महाकुम्भ में करोड़ों की संख्या में पहुचने वाले साधु संतो एवं श्रद्धालुओ के लिए स्टील की थाली में भोजन कराया जाएगा ताकि प्लास्टिक के कचरे से तीर्थ नगरी प्रयागराज एवं त्रिवेणी संगम प्रदूषित न हो साथ ही घाट में स्नान के लिए प्लास्टिक मुक्त थेले उपलब्द कराए जाएंगे । इस अभियान के तहत श्री 108 श्री प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट, पन्ना द्वार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक राजेन्द्र सिंह एवं नगर कार्यवाह कमलेश कुशवाहा एवं संकेत शर्मा – जिला महा विध्यालीन प्रमुख विनय शर्मा को 108 स्टील की थाली एवं 251 थेले देकर इस महान अभियान के सहभागी बने । इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री राकेश कुमार शर्मा , प्रबंधक श्री मनोज कुमार शर्मा, न्यासी श्री अभय शर्मा, न्यासी श्री दिनेश शर्मा, न्यासी श्री रंजीत शर्मा, न्यासी श्री प्रमोद शर्मा, उपप्रबंधक श्री आशीष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।