तलवंडी मलिक,realindianews.com। पंजाब के समाना तहसील जिला पटिआला अंतर्गत गांव तलवंडी मलिक में ब्रह्मलीन धर्मवीर श्री जगदीश चन्द्र जी सरकार श्री के शताब्दी वर्ष में निजानंद संप्रदाय के जागनी संदेश को जन-जन तक प्रसारित करने शुभ प्रयासरत श्री राजन स्वामी जी के कर कमलों द्वारा उत्तर भारत में प्रस्तावित श्री प्राणनाथ जी ज्ञान केंद्र की स्थापना भव्यता के साथ शिलन्यास कार्यक्रम 24 नवम्बर को भव्यता के साथ किया गया। प्रस्तावित स्थल भवानीगढ़, पटिआला पंजाब कैंथल हरियाणा सीमा के समीप सड़क पर नज़दीक गांव गजेवास दाना मंडी से तलवंडी मलिक रोड, ईंट भट्टा के सामने है। भविष्य में कोई भी सुन्दरसाथ के शुभ आगमन के लिए रेलवे स्टेशन धुरी जंक्शन, संगरूर स्टेशन, नजदीक है । जहाँ से भवानीगढ़-दिड़बा मार्ग पर उपर्युक्त डेरा है। डेरे से 3 किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित ज्ञान केंद्र है। कैंथल से आने पर गांव गजेवास दाना मंडी तलवंडी मलिक गांव 2 किलोमीटर की दूरी पर है । किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिये नरेश जी से मोबाईल नम्बर +91 98775 12252 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
विनम्र निवेदन :जो भी सुन्दर साथ ज्ञान केन्द्र निर्माण हेतु सहयोग सहायता योगदान देना चाहते हैं कृपया श्री प्राणनाथ ज्ञानपीठ सरसावा के खाते में सेवा भेज सकते हैं।