धर्म/ज्योतिषमध्यप्रदेश

विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर किया गया महामति प्राणनाथ जी की वाणी का वाचन : डॉ. दिनेश पंडित

1200 साप्ताहिक पाठ परायण महायज्ञ का भक्ति भाव के साथ समापन

Realindianews.com
भोपाल। हीरों एवं मंदिरों की तपोभूमि पन्ना में स्थित निजानंद सम्प्रदाय के विश्व प्रसिध्द महामति श्री प्राणनाथ जी मंदिर में बीते 24 दिसंबर से आयोजित 1200 साप्ताहिक पाठ पारायण महायज्ञ का समापन शनिवार 30 दिसंबर की सुबह 12 बजे भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया। धर्मगुरु पं. दिनेश पंडित जी ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि महामति श्री प्राणनाथ जी की ब्रहा्रवाणी का वाचन विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर किया गया।

हजारों की संख्या में पन्ना पहुंचे विश्वभर के गुरुजन एवं धर्मप्रेमी सुंदरसाथ
मालूम होगी हाड़ कपादेने वाली ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में देश विदेश के हजारों श्रद्धालु सुंदरसाथ ने पहुंचकर इस महायज्ञ में शामिल होकर धर्म लाभ लिया। आयोजित धार्मिक महोत्सव में प्रथम दिन हरियाणा भिवानी से परमहंस महाराज संत शिरोमणि सदानंद जी महाराज की उपस्थिति नें सभी को आनंदमय कर दिया। इसके अलावा नौतन पुरी जामनगर से जगतगुरु श्री कृष्ण मणि जी महाराज और महामंगल सूरत से गादीपति सूर्य नारायण जी महाराज, गाजियाबाद से सुदीप महात्मा जी के अलावा कई पुरिया से महाराज श्री ने आकर महायज्ञ आयोजन में भाग लिया। पारायण महायज्ञ के समापन के अवसर पर धर्मगुरु डॉक्टर दिनेश पंडित गुजरात आनंद से पन्ना पहुंचे और इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर सभी को अमृत संदेश दिया।

प्रतिदिन 3 हजार से अधिक ब्रह्म वाणी का हुआ वाचन
निजानंद संप्रदाय के प्रमुख ग्रंथ कुंजम स्वरूप साहिब में पूर्णब्रहा अक्षरातीत अनंत श्री विभूषित महामति श्री प्राणनाथ जी के श्राीमुख से आविर्भूत ब्रहा्रवाणी का वाचन विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर किया गया। 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित धार्मिक साप्ताहिक पाठ पारायण के आयोजन में प्रतिदिन 3 हजार से अधिक चौपाइयों का वाचन ब्रह्म मुनियों द्वारा प्रतिदिन किया गया। जो सुबह 9 बजे से शुरू होगा और देर शाम तक चलता रहा। अंतिम समापन बेला में समाज के युवक, नन्हे मुन्ने बच्चों, महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य कर अपने श्रीजी को रिझाने की कोशिश की गई।

50 वर्ष पूर्ण होने पर मुक्ति पीठ धार्मिक पत्रिका के स्वर्ण अंक का हुआ विमोचन
पवित्र नगरी पन्ना में बीती 24 दिसंबर से आयोजित साप्ताहिक पाठ पारायण महायज्ञ के समापन दिवस 30 दिसंबर को श्री प्राणनाथ मंदिर से प्रकाशित होने वाली धार्मिक पत्रिका मुक्ति पीठ के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विशेष स्वर्ण अंक का विमोचन किया गया। मंच पर उपस्थित परमहंस महाराज संत शिरोमणि सदानंद , धर्मगुरु डॉ दिनेश एम.पंडित के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश भाई पटेल उपाध्यक्ष अमरेश शर्मा, ट्रस्टी तिलक राज शर्मा महाप्रबंधक देशभूषण शर्मा के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

प्रथम पूजा उपरांत अनवरत चलने वाले ग्रंथ की हुई द्वितीय पूजा
शनिवार सुबह 9 बजे साप्ताहिक पाठ पारायण महायज्ञ के समापन कार्यक्रम के दौरान प्रथम पूजा आरती की गई। तत्पश्चात तारतम ग्रंथ की द्वितीय पूजन आरती संपन्न हुई। इस अवसर पर 1200 ब्रह्म मुनिया के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुंदरसाथ उपस्थित रहे।

श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट ने किया आभार व्यक्त
आयोजित 1200 साप्ताहिक परायण की पूर्ण रूपरेखा श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश भाई पटेल, उपाध्यक्ष अमरेश शर्मा, सचिव अभय शर्मा न्यासी चंद्र कृष्ण त्रिपाठी, राकेश कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, रंजीत शर्मा, तिलक राज शर्मा, महाप्रबंधक देशभूषण शर्मा, उप प्रबंधक आशीष शर्मा के साथ-साथ ट्रस्ट बोर्ड से जुड़े हुए समस्त न्यासियों द्वारा इस साप्ताहिक पाठ पारायण महायज्ञ के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button