खेल-जगत

मुझे बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास था: अभिषेक शर्मा

हरारे
 अपने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ही शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को यहां कहा कि अपने पदार्पण मैच में शून्य पर आउट होने के बावजूद उन्हें बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास था।

अभिषेक में 47 गेंद पर 100 रन बनाए जिससे भारत ने जिंबॉब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में दो विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उसने जिंबॉब्वे को 18.4 ओवर में 134 रन पर आउट करके 100 रन से बड़ी जीत हासिल की।

अभिषेक ने मैच के बाद कहा,‘‘मुझे लगा कि अगर आज आपका दिन है तो फिर आपको खुद को अभिव्यक्त करना चाहिए। जीवन दान मिलने के बाद मैंने सोचा कि आज मेरा दिन है और मुझे जिम्मेदारी उठानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा,‘‘रुतु (रुतुराज गायकवाड) ने मुझे सहज बनाए रखने में मदद की। मुझे बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था। मेरा मानना है कि टी20 पूरी तरह से लय से जुड़ा है और मुझे लगा कि आज मेरा दिन है। मुझ पर भरोसा बनाए रखने के लिए कोच और कप्तान का आभार।’’

भारत को पहले मैच में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था और कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जीत की राह पर लौट कर अच्छा लग रहा है।

गिल ने कहा,‘‘पावर प्ले में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। अभिषेक और रुतुराज ने अच्छी तरह से पारी को संवारा। उम्मीद है कि बल्लेबाज आगामी मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

जिंबॉब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा, ‘‘विश्व चैंपियन टीम आखिर विश्व चैंपियन की तरह ही खेलेगी। मुझे लगता है कि हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा। हमने कुछ मौके गंवाए जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा।’’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button