खेल-जगत

न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को हराया, सीरीज में बनाई 3-0 से अजेय बढ़त

डुनेडिन
पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. आज (17 जनवरी) तीसरा टी20 मैच डुनेडिन में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के ख‍िलाड़ी फ‍िन एलन (Finn Allen Records) ने पाकिस्तानी टीम की म‍िट्टी पलीद कर दी.

उन्होंने मैच में 16 ताबड़तोड़ छक्के मारे. इससे पहले अफगान‍िस्तान के ख‍िलाड़ी हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) ने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के ख‍िलाफ देहरादून में हुए टी20 मैच में 16 छक्के मारे थे. एक तरह से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने ही वाला था. पर फ‍िन एलन ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.  

बात फ‍िन एलन की हो तो वो कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं. आज वो अलग ही रंग में थे, उन्होंने आउट होने से पहले 137 रनों की पारी खेली. एलन ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 16 छक्के जड़ दिए, वहीं उनकी पारी में 5 चौके भी शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 220.96 का रहा. 24 साल के एलन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में 224 का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम महज 179 रन बना पाई, इस तरह उसे सीरीज के तीसरे मैच में 45 रनो से जीत मिली. न्यूजीलैंड 5 मैचों की सीरीज में फ‍िलहाल 3-0 से अजेय बढ़त पर है. अब सीरीज के बाकी मैच 19 और 21 जनवरी को खेले जाएंगे.

फ‍िन एलन का क्रिकेट कर‍ियर

फ‍िन एलन न्यूजीलैंड की ओर से अब तक 22 ODI में 93.26 के स्ट्राइक रेट और 27.71 के एवरेज से 582 रन बना चुके हैं. वहीं वो अब तक 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. जहां उनके नाम 1025 रन 26.97 के एवरेज और 165.05 के स्ट्राइक रेट से आए हैं.

फ‍िन एलन का ये है विराट कोहली से कनेक्शन

फ‍िल एलन फ‍िन आईपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, वो अब तक आईपीएल में कोई मैच नहीं खेले हैं. फ‍िन को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में RCB ने 80 लाख रुपए में खरीदा था. इस बार हुए आईपीएल 2024 के म‍िनी ऑक्शन के दौरान उनका बेस प्राइज 75 लाख रुपए था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के

फ‍िन एलन (न्यूजीलैंड) – 16 छक्के vs पाकिस्तान, 2024
हजरतुल्लाह जजई (अफगान‍िस्तान)- 16 छक्के vs आयरलैंड, 2019
जीशान कुकीखेल (हंगरी)- 15 छक्के vs ऑस्ट्रिया, 2022
एरोन फिंच (ऑस्ट्रेल‍िया)- 14 छक्के vs इंग्लैंड, 2013
जॉर्ज मुन्से (स्कॉटलैंड)- 14 छक्के vs नीदरलैंड्स, 2019  
र‍िचर्ड लेवी (साउथ अफ्रीका)- 13 छक्के vs न्यूजीलैंड, 2012

रोहित शर्मा: भारत की ओर से सबसे ज्यादा एक ही मैच में छक्के

इसके अलावा वेस्टइंडीज के एव‍िन लेविस (12 छक्के ), नेपाल के कुशल मल्ला (12 छक्के), क्रिस गेल (11 छक्के) इंटरनेशल टी20 मैच की एक पारी में जड़ चुके हैं. वहीं भारत की ओर से एक टी20इंटरनेशनल मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है.

ओवरऑल टी20 के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने में गेल अव्वल

12 द‍िसंबर 2017 को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL2017) के फाइनल में क्रिस गेल ने 18 छक्के मारे थे. गेल ने इस तरह तब अपना ही टी-20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा दिया था. उस मैच में गेल ने रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते नाबाद 146 रन महज 69 गेंदों में बनाए थे. उससे पूर्व गेल ने आईपीएल-2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की करिश्माई पारी में 17 छक्के जमाए थे.

वहीं भारत की ओर से किसी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का र‍िकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम हैं. अय्यर ने 21 फरवरी 2019 को मुंबई की तरफ से खेलते हुए स‍िक्क‍िम के ख‍िलाफ 147 रनों की पारी 55 गेंदों में खेली थी. इसमें 7 चौके और 15 छक्के शाम‍िल थे.

बाबर आजम अर्धशतक लगाने के बावजूद भी नहीं दिला सके टीम को जीत

225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत इस मुकाबले में भी खराब रही। टीम को पहला झटका 23 के स्कोर पर सईम अयूब के रूप में लगा जो 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और स्कोर को 52 रनों तक पहुंचा दिया। 62 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका मोहम्मद रिजवान के रूप में लगने के बाद टीम का एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी देखने को मिला।

121 के स्कोर तक पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। बाबर आजम भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 37 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पूरी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से गेंदबाजी में टिम साउदी ने जहां 2 विकेट हासिल किए तो वहीं मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट हासिल किए।

न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलन ने उड़ाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की नींद

इस मुकाबले में कीवी टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन के बल्ले का जादू देखने को मिला, जिन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में 137 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। एलन के अलावा कीवी टीम की तरफ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने बनाया जिनके बल्ले से 31 रनों की पारी देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला अब 19 जनवरी को क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button