महामती प्राणनाथ जी की वाणी को आत्मसाथ करने की जरूरत- धर्मगुरु डॉ दिनेश एम पंडित
श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सिंजीवाड़ा में साप्ताहिक 40 पारायण एवं कलश अनावरण सम्पन्न
सिंजीवाड़ा,गुजरात/realindianews.com। श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सिंजीवाड़ा में विगत 4 जनवरी से प्रारंभ हुई साप्ताहिक 40 श्री पारायण की पूर्णहुति 10 जनवरी को धर्मगुरु डॉ दिनेश एम पंडित जी के मुख्य आतिथ्य में भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुई। सुंदरसाथ जी को संबोधित करते हुए धर्मगुरु डॉ दिनेश एम पंडित जी ने कहा कि जीवन की इस भाग दौड़ में सभी को महामती प्राणनाथ जी की वाणी को आत्मसाथ करने की जरूरत है। मंदिर श्री में कलश अनावरण एवं 40 श्री पारायण का जो अदभुद आयोजन हुआ है वह अनुकरणीय है। हमारा संत समाज ऐसे कार्यक्रम कर समाज में एक नई ऊर्जा ला रहा है। ज्ञात हो साप्ताहिक 40 पारायण श्री का शुभारंभ जामनगर से पधारे श्री कृष्णमणि महाराज जी ने भक्ति भाव के साथ किया था। साप्ताहिक पारायण के मुख्य आयोजक श्री आनंददास जी महाराज मंगरोली जी रहे।भक्तिमय सात दिवसीय कार्यक्रम में सुंदरसाथ जी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।