राधा-कृष्ण की उपासना से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि आती है – स्वामी सदानंद महाराज
झारखंड का सबसे बड़ा राधाकृष्ण मंदिर रांची में उद्घाटित
रांची/झारखंड,realindianews.com। झारखंड की राजधानी रांची के कटहल मोड़ के समीप पुंदाग में झारखंड के सबसे बड़े राधाकृष्ण मंदिर का उद्घाटन श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं संरक्षक संत शिरोमणि श्री श्री 1008 स्वामी श्री सदानंदजी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। मंदिरश्री का शुभ उद्घाटन एवं श्री राज श्यामाजी की पूजा पधरावणी प्राण प्रतिष्ठा, कलश स्थापना पूरे विधि विधान के साथ हुआ।
जीवन में धैर्य कर्तव्य और सत्य के मार्ग को अपनाने की प्रेरणा दी
इस ऐतिहासिक अवसर पर स्वामी सदानंद महाराजजी ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति, संस्कार और समाजसेवा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि राधा-कृष्ण की उपासना से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि आती है। केवल भक्ति से ही व्यक्ति का आध्यात्मिक उन्नति संभव है लेकिन उसके साथ-साथ समाज की सेवा भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन में धैर्य कर्तव्य और सत्य के मार्ग को अपनाने की प्रेरणा दी।
समाज में भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए किया गया मंदिर का निर्माण
सदानंद जी ने कहा कि इस मंदिर का निर्माण केवल धार्मिक अनुष्ठान के लिए नहीं बल्कि समाज में भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह मंदिर लोगों को एक साथ लाकर उन्हें अपने धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करेगा।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर अमेरिका से आए टहल किशोर महाराज, चंडीगढ़ से श्यामानंद महाराज, जगत राज महाराज, मोहन प्रियाचार्य जी महाराज, कृष्ण मणि महाराज, साध्वी मीणा महाराज, साध्वी पूर्णा महाराज के साथ-साथ गुजरात, दिल्ली, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र से आए संत महात्माओं के साथ प्रणामी समाज के 20 संत महात्मा भी उपस्थित थे।
🙏🏿जयकारों के साथ श्री राधाकृष्ण मंदिर का पट खुला
झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति में राधा कृष्ण के जयकारों के साथ श्री राधाकृष्ण मंदिर का पट खुला वैसे ही बड़ी संख्या में फूलों की बारिश एवं भक्तगणों का समूह एक जुट हो गया। उद्घाटन के पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष परंपरागत वेशभूषा एवं श्रीकृष्ण जी का झंडा लेकर शामिल हुई।भजन गायक मनीष सोनी के सुमधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।शोभा यात्रा में सद्गुरु सदानंदजी महाराज तथा देशभर से आए सभी संत-महात्माओं ने प्राचीन विशिष्ट सुसज्जित वाहनों पर सवार होकर भक्तों का अभिनंदन किया।
🌹झारखंड के सबसे बड़े राधाकृष्ण मंदिर रांची की विशेषता
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर में श्री कृष्ण की जन्म से लेकर महाभारत काल तक की आकर्षक एवं मनमोहक झांकियां मंदिर के मुख्य द्वार के ऊपर गोवर्धन पर्वत उठाए भगवान श्री कृष्ण की वृहद प्रतिमा तो दूसरे द्वार में भगवान श्री कृष्ण की गोपियां के संग रासलीला करते भगवान सुदर्शन की प्रतिमाएं भी मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं।
🙏🏿मंदिर में कुलजम स्वरूप ग्रंथ,भगवान जी के वस्त्र, मुकुट, मुरली आदि की पूजा की जाएगी।मंदिर के शुभारंभ एवं श्री राज श्यामा जी की पूजा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर में चार दिवसीय श्रीमद् भागवत सार कृष्ण अमृत कथा परमहंस संत शिरोमणि श्री सदानंद जी महाराज श्रीमद् भागवत सार कृष्ण अमृत कथा होगी।
🙏🏿8 वर्षों में बनकर तैयार हुआ भव्य मंदिर
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित यह भव्य मंदिर स्वामी सदानंद जी महाराज के अथक प्रयास एवं गुरुजी राधिका दास जी के आशीर्वाद से 8 वर्षों में बनकर तैयार हुआ है। इस आयोजन के आयोजक एवं व्यवस्थापक श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति द्वारा किया गया।
🙏🏿तीन हजार से भी अधिक भक्तों ने किए दर्शन
तीन हजार से भी अधिक भक्तों ने मंदिर पर आकर श्री राधा कृष्ण के दर्शन किए और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।यह जानकारी ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी। बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, नवल अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, विधा अग्रवाल, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, मनीष जालान समेत अन्य भी उपस्थित रहे।