एम.आर.एस.भवन में तीन दिवसीय जागनी शिविर 3 जनवरी से शुरु
योग, चितवनी एवं बीतक चर्चा होगी
पन्ना,realindianews.com। श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट श्री 5 पद्मावती पुरी धाम पन्ना के संरक्षक में धामी भाई वृहत पंचायत द्वारा नए वर्ष में 3 से 5 जनवरी 2025 तक धाम मोहल्ला में स्थित एम.आर.एस.भवन में तीन दिवसीय जागनी शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इस शुभ अवसर पर श्री तारतम वाणी, श्री बीतक साहेब, चितवनी, योग व अन्य बाल मनोरंजन कार्यक्रम होंगे। प्रात: 7 से 8 बजे तक योग, 8 से 9 बजे तक चितवनी, 9 से 10 बजे तक स्वल्पाहार, 10 से 11 बजे तक बीतक चर्चा, दोपहर 2 से 3 बजे तक वाणी चर्चा, सेवा पूजा का महत्व, दोपहर 3 से 4 बजे तक चर्चानी, बच्चों के लिए एक्टीविटीज, शांम 5 से 6 बजे तक सामाजिक परंपराएं व उनका महत्व एवं 8 से 10 बजे तक प्रश्नोत्तरी, संशय समाधान व सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जागनी शिविर की अन्य जानकारी के लिए पुजारी दादा भाई से मो.न.9993460195 एवं प्रमेशराज शर्मा के मो.न. 9755701451 में सम्पर्क कर सकते हैं।