मध्यप्रदेश

करोड़पति टाइमकीपर के घर में छापा

8 बैंक खाते और 10 लाख की पॉलिसी भी मिली

रीवा, Real India News. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई रीवा ने रविवार सुबह 5 बजे लोक निर्माण विभाग के एक टाइम कीपर के घर में दबिश दी है। अभी तक की जांच में करीब एक करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। सूत्रों की मानें, तो आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ कार्यालय में एसपी के सामने भ्रष्टाचार से काली कमाई की शिकायत आई थी। आवेदन का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद रविवार अल सुबह करीब 5 बजे निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 40 सदस्यीय टीम ने छापा मारा। गांव में 3600 वर्ग फीट में दो मंजिला मकान देखकर अधिकारियों की आंखें चकरा गईं।
निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि पन्नालाल शुक्ला (61) निवासी माढ़ा रघुवर गांव तहसील हनुमना के घर में छापामार कार्रवाई ही जा रही है। जांच में पता चला है कि पन्नालाल शुक्ला लोक निर्माण विभाग उप संभाग मऊगंज में टाइप कीपर के पद पर पदस्थ है। एक छोटे से कर्मचारी की करोड़ों के दौलत कमाने की शिकायत आई थी। ऐसे में आय से अधिक संपत्ति को लेकर न्यायालय से सर्च वारंट लिया गया था। परमिशन मिलते ही अल सुबह 40 सदस्यीय टीम ने सोत समय दबिश दी है। दावा है कि 61 वर्षीय पन्नालाल शुक्ला में 35 साल से सेवाएं दे रहे हैं। जहां उनको कुल वेतन 40 लाख रुपए मिला है। वर्तमान समय में टाइम कीपर की सैलरी 40 हजार रुपए महीना आती थी। अभी तक की जांच में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा चल और अचल संपत्ति मिल चुकी है। अभी उनकी एक साल की सेवा बाकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button