कैलिफोर्निया,Real India News. अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीषण आग ने बिग सुर इलाके के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है। आग इतनी तेजी से फैल रही है कि इस पूरे इलाके को खाली करवा कर मेन रोड को बंद कर दिया गया। आग लगने की शुरुआत शुक्रवार रात इलाके की एक घाटी से हुई थी, जिसके बाद 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं की वजह से यह कैलिफोर्निया के समुद्री तट तक फैल गई। शुक्रवार रात तेज हवाओं की वजह से आग कैलिफोर्निया के समुद्री तट तक फैल गई। कैलिफोर्निया के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता सेसिल जूलियट ने कहा- आग की वजह से 6 किलोमीटर इलाके के पेड़ जल गए हैं। तेज हवा चलने के कारण आग बहुत स्पीड से फैल रही है। कार्मेल और बिग सुर के बीच कम आबादी वाले इलाकों को खाली कराया जा रहा है। सरकारी एजेंसियां और प्राइवेट मिलकर आग को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक सिर्फ 5 प्रतिशत आग को ही नियंत्रित किया जा सका है।
Check Also
Close