कलेक्टर ने उज्जैन के सभी होटल संचालकों द्वारा अपने होटल में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चितकरने के दिए निर्देश
उज्जैन
भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) आने वाले श्रद्धालुओं को अब होटल में भी आरती और दर्शन व्यवस्था की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी. इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने होटल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं. होटल में फायर सुरक्षा ऑडिट कराने के आदेश भी दिए गए हैं.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले के सभी होटल संचालकों द्वारा अपने होटल में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. इस संबंध में होटल संचालकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. होटल संचालकों से कहा गया है कि होटल्स में आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी व्यवस्थित रजिस्टर में लिखी जाए. होटल्स में सीसीटीवी कैमरे डीवीआर के साथ लगाए जाएं, जिसमें होटल परिसर में आने-जाने वाले लोग स्पष्ट रूप से दिखाई दें.
उन्होंने आगे कहा कि महाकालेश्वर मन्दिर की आरती और दर्शन व्यवस्था की व्यवस्थित जानकारी होटल्स के रिसेप्शन काउंटर में एक निर्धारित आकार में प्रदर्शित कराएं. साथ ही महाकाल मन्दिर के हेल्प लाइन नम्बर 0734-2551295 को भी डिस्प्ले किया जाए. होटल्स की रेटलिस्ट भी व्यवस्थित चस्पा की जाए, जिसमें किसी प्रकार की विसंगतियां न हों.
फायर सुरक्षा ऑडिट हो
कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि सभी होटल में नगर निगम के माध्यम से समय-सीमा में फायर सुरक्षा ऑडिट कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. होटल परिसर में व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था रहे, ताकि लोगों को अपने वाहन खड़े करने में परेशानी न हो. साथ ही यातायात बाधित होने की समस्या भी न बनें. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत होटल में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए.
देनी होगी विदेशी पर्यटकों की जानकारी
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने होटल संचालकों को निर्देश दिए कि वो विदेशी पर्यटकों की जानकारी सीधे थाना प्रभारी को दें. इसके अलावा दो हफ्ते से अधिक समय तक होटल में रुकने वाले लोगों की जानकारी भी मुहैया कराए. जिन होमस्टे और गेस्ट हाउस संचालकों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें भी रजिस्ट्रेशन करने का अल्टीमेटम दिया गया है.