धर्म/ज्योतिषमध्यप्रदेश

SATNA में भव्यता के साथ मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

1111 दीपों की महाआरती रही आकर्षण का केन्द्र

Realindianews.com
भोपाल। मध्य प्रदेश में भगवान राम की 34वीं पीढ़ी एवं अग्रवाल समाज के प्रवर्तक अग्रकुल भूषण श्री श्री 1008 श्री महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सतना शहर में अनोखे तरीके से अग्रकुल भूषण अग्रसेन महाराज की जयंती मनाई गई। सायं 5 बजे से विशाल शोभायात्रा अग्रसेन चौक से प्रारंभ होकर सुभाष पार्क, गांधी चौक, श्री हनुमान चौक, अस्पताल चौक, पन्नीलाल चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुये महाराजा अग्रसेन चौक में समाप्त हुई जहां उपस्थित समस्त अग्र बंधुओं द्वारा 1111 दीपों से महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती की गई। समाज के प्रवक्ता सौरभ अग्रवाल ‘रम्पूÓ ने सर्वप्रथम जयंती के दिन प्रात: 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, इसके पश्चात् प्रात: 10 बजे से श्री अग्रसेन धाम में पूजा, महाआरती, कन्या भोज सम्पन्न हुआ। मण्डल अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं टीम के नेतृत्व में सायं 5 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी पुरुष सफेद शर्ट एवं महिलायें लाल रंग की साड़ी धारण की हुई थी।
भगवान श्रीराम की सजीव झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
शोभायात्रा में सर्वप्रथम पहले रथ में भगवान राम की सजीव झांकी, द्वितीय रथ में महाराजा अग्रसेन जी के रुप में संजय अग्रवाल (आशीर्वाद) एवं माता माध्वी जी के रुप में श्रीमती रुचिका अग्रवाल, तृतीय रथ में महाराजा अग्रसेन जी की विग्रह प्रतिमा के साथ ही रथ के आगे घोड़े में सवार अग्रबंधु, धमाल बैण्ड पार्टी, आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र रही। अग्रबंधुओं एवं अन्य संस्थाओं द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत कर महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की गई।
गरबा व डांडिया रास में झूमे भक्त
महिला मण्डल की अध्यक्षा शशि अग्रवाल एवं उनकी टीम के नेतृत्व में लड़कियों एवं महिलाओं द्वारा पूरे जोश के साथ डी.जे. की धुन में गरबा व डांडिया रास किया गया। अग्रसेन क्लब द्वारा शोभायात्रा में यातायात की कमान संभाली गई जिससे निर्विघ्न रुप से शोभायात्रा सम्पन्न हुई एवं रात्रि 8 बजे से मण्डल के समस्त पदाधिकारी, महिला मण्डल, अग्रसेन क्लब एवं अग्रबंधुओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की 1111 दीपों से महाआरती की एवं संजय अग्रवाल (चांदी वालों) के सौजन्य से लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीप अग्रवाल, महामंत्री राम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल (रम्पू), राकेश अग्रवाल (अग्रसेन कार्डस), रोहित गर्ग, महिला मण्डल अध्यक्ष शशि अग्रवाल, महामंत्री सीमा अग्रवाल, बूटीबाई विद्यालय के अध्यक्ष कमलराजन अग्रवाल, व्यवस्थापक संजय अग्रवाल, अग्रसेन क्लब संरक्षक रविशंकर गौरी, अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, महामंत्री राहुलकांत अग्रवाल, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य मनोज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल (टी.सी.), योगेन्द्र अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (पालिका), राजेश अग्रवाल (नारद), राजेश (चुन्नू), संजय अग्रवाल (आशीर्वाद), संजय अग्रवाल (चांदी), मनीष अग्रवाल, कृष्णकुमार (के.के.), विनोद अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्रभात, राजेश (इटमा), गणेश, राजकुमार (टिंकू), सुमित (सी.ए.), रवि अग्रवाल, अर्पित, मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे।
श्रीमारवाडी सेवा सदन मे की गई विधिवत पूजा अर्चना
महाराजा अग्रसेन जयंती पर श्रीमारवाडी सेवा सदन गौशाला चौक में सुबह 6 बजे से धूमधाम से मनाई गयी जिसमें सर्वप्रथम सुबह 6 बजे गौशाला चौक में पैदल यात्रीयो को चाय बिस्कुट वितरण किया गया इसके बाद सुबह 10 बजे श्री अग्रसेन जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती मारवाड़ी सेवा सदन मे की गयी इसके बाद गौशाला मे गौ पूजन किया गया गौशाला मे गौ आहार हेतु 7100 रु का अनुदान दिया गया।अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य मे मारवाड़ी सेवा सदन गौशाला चौक मे भंडारे का आयोजन 11 बजे से किया गया एवं शाम 4 बजे से सिटी कोतवाली चौक में अग्रवाल समाज के द्वारा आयोजित महाराज श्री अग्रसेन जी के जुलूस में प्रसाद वितरण किया गया।
इनकी रही उपस्थिति- इस अवसर पर श्री मारवाड़ी सेवा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामअवतार चमडिय़ा, रिषी अग्रवाल मंत्री पवन चमडिय़ा, बिहारी अग्रवाल, संदीप अग्रवाल , सीताराम अग्रवाल, सुधीर खेमका, पंकज कानोडिया , राकेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संदीप चमडिय़ा, श्रीकॉत गॉधी, विनोद चमडिय़ा, अनुज अग्रवाल, आशीष गोयल, प्रमोद देवरा, सजल सफडिया,अशोक सिहानिया, अभिषेक खंडेलवाल, आशीष जैन, मोहित देवरा, अमर बंसल, शास्वत अग्रवाल, सौरभ बंसल,अर्पित अग्रवाल,नितिन रामरायका, अंकुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विजय सफडिया, तरुण चमडिय़ा, सुशील लोहिया , नंदकिशोर रामरायका, रामअवतार खेमका, पुष्पा सफडिया, सुनीता बंसल, इंदू अग्रवाल, रेखा गर्ग, रेखा अग्रवाल उपस्थित रहे।

वैश्य महासम्मेलन जिला ईकाई ने शोभायात्रा का किया स्वागत
वैश्य महासम्मेलन जिला ईकाई सतना के पदाधिकारियों ने अग्रसेन महाराज की विशाल शोभायात्रा का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता लखन लाल केसरवानी सागर गुप्ता श्याम लाल गुप्ता श्यामू सौभाग्य केसरी जगदीश गुप्ता एड सुरेश गुप्ता संजय गुप्ता दुर्गेश गुप्ता डॉ.योगेश गुप्ता रामजी गुप्ता बबलू श्रीवास्तव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदू पर्व समन्वय समिति ने शोभा यात्रा का किया स्वागत
भगवान अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर हिंदू पर्व समिति के सदस्यों ने शोभायात्रा का स्वागत किया, समिति के वरिष्ठ लखन केसरवानी, मनमोहन माहेश्वरी, बलराम शुक्ला, आशीष मोंगिया, संदीप चमाडिया, श्याम लाल गुप्ता श्यामू विनोद पंडित,सचिन अग्रवाल उपस्थित रहे।
चौक बाजार में की गई महाराजा अग्रसेन जी की आरती
अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की शोभा यात्रा शहर में निकाली गई। इस दौरान चौक बाजार में भटनवारा वाले अग्रवाल परिवार द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की आरती एवं पूजन कर भोग अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button