मुख्यमंत्री यादव ने आयोजित ‘राहगीरी आनंद उत्सव’ कार्यक्रम में सहभागिता की, लाठी घुमाई और गुरुद्वारा भी गए
उज्जैन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित 'राहगीरी आनंद उत्सव' कार्यक्रम में सहभागिता की। सीएम मोहन उज्जैन में आयोजित 'रन फॉर गुड हेल्थ' मैराथन में शामिल हुए और लाठी भी घुमाई। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के गुरुद्वारे में दर्शन भी किए। सीएम यादव ने उज्जैन में यह भी कहा कि, आने वाले समय में उज्जैन में पूरे साल घाटों पर पवित्र क्षिप्रा जी के जल से स्नान होगा। आने सिंहस्थ को लेकर बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा है। लोग शिप्रा में स्नान के लिए यहां आते हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भी इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
"स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ जीवन का आधार" यह कहते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित 'रन फॉर गुड हेल्थ' मैराथन को हरी झंडी दिखाई और 'राहगीरी आनंद उत्सव' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा सुबह भ्रमण अवश्य करें, योग करें। स्वस्थ जीवन ही सबसे बड़ा सुख है। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के दूधतलाई गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में सहभागिता कर मत्था टेका और जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरता को स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर आभार प्रकट किया। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए चारों साहिबजादों का बलिदान प्रदेश और देश की भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है।
बता दें कि, 'राहगीरी आनंद उत्सव' के लिए कोठी रोड से करीब एक किलोमीटर के रास्ते को सजाया गया था। कई फ़ूड स्टॉल इस उत्सव में लगाए गए थे। सीएम मोहन यादव ने स्टाल पर जाकर मीठा खाया। इस उत्सव में युवाओं के कई ग्रुप्स ने परफॉर्मेंस भी किया।