माँ दंतेश्वरी के कर सकेंगे VIP दर्शन, मंदिर प्रबंधन ने दी जानकारी, 2100 रुपए की कटवानी होगी रसीद
दंतेवाड़ा
नए साल के मौके पर बस्तर के आकर्षक देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया है. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु देवी मां के दर्शन करते हैं। इस बार, भक्तों को 1 जनवरी से वीआईपी दर्शन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 2100 रुपये की पर्ची देनी होगी। यह सेवा पहले विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान पेश की जाती थी।
52 शक्तिपीठों में से एक दंतेश्वरी मंदिर:
बता दें, देश के 52 शक्तिपीठों में से एक बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का मंदिर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में स्थित है और इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है। चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि और दिसंबर और जनवरी के महीनों में सबसे अधिक भीड़ देखी जाती है। कोई माता-पिता बनने की मन्नत लेकर माता के मंदिर आया है तो कोई रोजगार की तलाश में। मां को अपनी बेटी से शादी करने की रिक्वेस्ट मिली है.