चित्रकूट से 3 सितम्बर को अमित शाह दिखाएंगे जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी
जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 25 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भोपाल में होगी
Realindianews.com
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता से जीत का आशीर्वाद लेने के लिए भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन सितंबर को चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। हो सकता है इसी दिवस मध्य प्रदेश की कई सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा भी हो सकती है।
एक और सूची जल्द जारी हो सकती
पार्टी की कोशिश अभी जारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद एक और सूची सामने लाने की है। पार्टी को फिलहाल यह चिंता सता रही है कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान टिकट के दावेदारों में प्रतिस्पर्धा से ज्यादा विवाद की नौबत न बनें, क्योंकि घोषित उम्मीदवारों की सीट पर कलह पार्टी के अंदर अभी थमा नहीं है।
यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर की गई बैठक को भूपेंद्र यादव, के नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं जनआशीर्वाद यात्रा के प्रदेश संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संबोधित किया।
पार्टी की यह है रणनीति
यात्रा के नेतृत्व को लेकर पार्टी की रणनीति किसी एक चेहरे पर फोकस करने के बजाय, दिन और स्थान बदलने के साथ नए नेता के चेहरे को सामने रखकर क्षेत्र के जातीय समीकरण को साधने की बनाई जा रही है।