Realindianews.com
रेवाड़ी।पहलवानों के बृजभूषण के खिलाफ आरोपों के बाद सबकी नजर इन चुनावों पर है। जिस हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की पिटीशन पर चुनाव रोके गए, उसके प्रधान सांसद दीपेंद्र हुड्डा हैं।
भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 28 अगस्त तक रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने ये रोक हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की याचिका पर लगाई है। संघ के चुनाव 12 अगस्त को होने थे। एसोसिएशन का आरोप है कि उनकी बजाय एक अन्य एसोसिएशन को इस चुनाव में भाग लेने की इजाजत दी गई है, जबकि वे डब्ल्यू एफ आई और हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन से एफिलिएटेड है। डब्ल्यू एचए के अध्यक्ष कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा हैं। जिन पर पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण महिला पहलवानों को धरना देने के लिए उकसाने का आरोप लगाते रहे हैं।
पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट के संघ के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के बाद इन चुनावों पर सबकी नजर लगी हुई है। कल गुरुवार को पहलवानों ने राजघाट पर प्रेस कान्फ्रेंस का ऐलान किया था लेकिन पुलिस के धारा 144 लगाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया।