देशमध्यप्रदेशस्वस्थ-जगत

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के दो दिवसीय कैम्प में 16 जिलों के 914 मरीज हुए लाभान्वित

Realindianews.com
सतना। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क 24 वॉ मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैम्प के पहले दिवस 16 जिलों के 914 मरीज लाभान्वित हुए। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में कैम्प का शुभारंभ विवेकानंद सभागार, में सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा (कलेक्टर, सतना), मुख्य अतिथि योगेश कुमार ताम्रकार (महापौर सतना) विशिष्ट अतिथि सुश्री आयुषी गौड़ (सुप्रसिद्ध कथा व्यास, नैमिषारण्य, डॉ.बी.के. जैन(ट्रस्टी सद्गुरू सेवा संघ, चित्रकूट) मणिकांत माहेश्वरी (अध्यक्ष, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सतना) गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम भारत माता एवं सेवा न्यास के प्रेरणा स्रोत परम पूज्य दद्दा जी एवं बाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया व उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सेवा न्यास परिवार द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व धन्वंतरि का चित्र भेंटकर अभिनंदन किया।


न्यास की सभी सामाजिक गतिविधियां सराहनीय- कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा ने कहा कि सेवा न्यास की गतिविधियां निरंतर चलती रहती हैं। सतना हाफ मैराथन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। मुझे कई आयोजनों में पहुंचने का अवसर प्राप्त हुआ। न्यास की गतिविधियों को बहुत ही नजदीक से देखने का अवसर मिला। न्यास के कार्य हमेशा प्रेरणादायी रहते हैं।


डॉ. राकेश मिश्र अपनी जन्म भूमि व कर्म भूमि के लिए कार्य कर रहे हैं-महापौर
नगर के प्रथम नागरिक महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ.राकेश मिश्र दिल्ली में रहते हुए अपने जन्मभूमि व कर्मभूमि के लिए प्रत्येक क्षण चिंता करते रहते हैं।इनकी जन्मभूमि धवर्रा के लिए वहां निवासरत ग्राम वासियों के लिए ऐसा कौन सा सेवा कार्य किया जाए जिसके माध्यम से उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके यह लगता रहता है। सतना नगर वासियों के लिए हमेशा से कुछ ना कुछ सेवा न्यास की गतिविधियां निरंतर चलती ही रहती हैं। न्यास परिवार के समस्त कार्यकर्ताओं को मैं हृदय से साधुवाद देता हूं।


दद्दा जी के सपने को साकार कर रहा है सेवा न्यास परिवार-डॉ बी.के.जैन
सदगुरु सेवा संघ के ट्रस्टी डॉ. बी.के.जैन ने कहा की दद्दा जी के सपनों को साकार कर रहा है। सेवा न्यास के दद्दा जी के श्री चरणों में नमन करते हुए उन्हें प्रणाम करता हूं कि उन्होंने डॉ.राकेश मिश्र जैसे पुत्र को इस योग्य बनाया जोकि समाज सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मरीजों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है।


सेवा परमो धर्मा के भाव से मानव की हो रही है सेवा-सुश्री आयुषी गौड़
पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा मानवता की सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य किए जा रहे हैं। सेवा परमो धर्म: के भाव से न्यास के अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम द्वारा निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा का कार्य किया जा रहा है।
इनकी रही उपस्थिति
उद्योगपति अतुल मेहरोत्रा, ए के एस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनंत सोनी, सीएमएचओ एल.के. तिवारी, एल.एल शुक्ला, प्रवीण नामदेव, बीरन त्रिपाठी, पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रिंटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शाह, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक विकास पांडे, प्राचार्य गणेश प्रसाद मिश्र जी, प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद द्विवेदी जी, गणेश गोविंद मिश्र जी एवं सेवा न्यास के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button