मध्यप्रदेश

मुनीम की हत्या एवं लूट के मामले में तीन सहयोगी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

लूटी रकम बरामद करने रिमांड पर आरोपी जौनपुर के सूटर को पकडऩे बनाई गई इस्पेशल टीम

Realindianews.com
भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना शहर में विगत 6 मार्च की दोपहर 2 बजे के लगभग हुए एक सनसनी खेज मुनीम के हत्या कर लूट के मामले में सतना जिले की पुलिस नें मुख्य आरोपियों के 3 सहयोगी को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तत्परता से लगी हुई है। ज्ञात हो कि 6 मार्च को एक पचास वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर कुछ बदमाश फरार हो गए थे। सतना पुलिस नें विशेष टीम बनाकर 3 सहयोगी युवकों गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापामार कार्रवाही कर रही है। सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता नें 14 मार्च की शांम 7 बजे एसपी कार्यालय में खुलाशा के दौरान यह बात कही है।
घटना का विवरण देते हुए एसपी श्री गुप्ता नें बताया कि 06 मार्च को दोपहर करीबन 02 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगर निगम के समीप सर्किट हाउस के सामने कैश वैन से उतर रहे व्यक्ति को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर उसका बैग लूट लिए है। प्राप्त सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पता चला की एक व्यक्ति उम्र करीबन 50 वर्ष का कैश वैन के गेट से लगा हुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मौके पर मृतक का साथी ड्राइवर दिनेश बारी द्वारा मृतक का नाम संजय कुमार सिंह बताया गया। घटना गंभीर किस्म की थी जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को संज्ञान में लाया गया एवं मर्ग जांच पर से हत्या एवं डकैती का मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिले एवं आसपास की नाकाबंदी
सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण सतना जिले एवं आस पास के जिलों में नाकाबंदी करवाई गई। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीम का गठन कर उन्हे टास्क दिया गया। टीमों द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा मृतक के ड्राइवर से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आस पास के लोगो से भी पूछताछ किया गया। चारों तरफ से पुलिस लगाई गई। अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्यवाही जारी की गई। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए अनुसार स्पेशलिस्ट स्केच एक्सपर्ट्स की सहायता लेकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के स्केच भी तैयार किए गए। प्रकरण से संबंधित गोपनीय सूचना देने वाले को 30000 का ईनाम घोषित किया गया।
सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजो का किया अवलोकन
एसपी नें बताया कि टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। तभी सीसीटीव्ही फुटेज देखने वाली टीम को घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के फुटेज देखने पर पता चला की एक ब्लैक फिल्म लगी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी दोनों मोटर साइकिल के साथ-साथ कई कैमरों में देखि गई जिस पर पुलिस का शक और गहरा होता चला गया। सीसीटीव्ही फुटेज मे देखने पर संदेहास्पद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश राज्य के पते से रजिस्टर होना पाया गया। इस वाहन को बैक/फॉरवर्ड ट्रेस कर रास्तों की पहचान की जाने लगी की आखिर यह वाहन कब और कहा से आया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम एवं पता
मनीष सिंह बरगाही पिता अमरजीत उर्फ उमेश बरगाही उम्र 24 वर्ष निवासी सोनवर्षा थाना कोटर हाल निवास 2 दुर्गा नगर नई बस्ती कोलगवा। एवं गौरव सिंह बरगाही पिता सतीश सिंह बरगाही उम्र 28 वर्ष निवासी रेगाव थाना सिंघपुर । दीप नारायण उर्फ दीपक पांडे पिता आदित्य पांडे उम्र 32 निवासी सोहास कोटर थाना।
फरार आरोपी
1- राहुल जैसवाल पिता बद्री जैसवाल उम्र 22 वार्ड नंबर 19 मथुरा बस्ती नीयर केपी ऑइल मील के पास सिन्धी कैम्प थाना कोलगवा
2- सुभाष यादव पिता घुरहु यादव उम्र 35 वर्ष निवास बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश
3- शिवम उर्फ पोनू सरोज पिता सत्यदेव सरोज उम्र 23 वर्ष निवासी पचवार जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश
4- आनंद सागर यादव पिता सूबेदार यादव उसरा पुर पचवार पोस्ट दिलकापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश
5-नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव उम्र 22 सहाबुद्दीन पुर थाना केराकट जौनपुर
6-अभिषेक निषाद पिता विनोद निषाद उम्र 23 वर्ष निवास बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश
7- दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू पिता राजेन्द्र उर्फ भूरा सिंह उम्र 28 वर्ष कुरमिहा टोला रामपुर बघेलान। (8 तारीख को एक अन्य विवाद मे बुरी तरीके से घायल हो गया है एवं जबलपुर अस्पताल मे भर्ती है)
8- जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव पिता मुरली यादव उम्र 35 वर्ष निवासी जेंडलपुर थाना महाराजा गंजास जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिले के 05 व्यक्ति सुभाष यादव, निलेश यादव, अभिषेक निशाद, शिवम सरोज एवं आनंद सागर यादव के बारे मे जानकारी मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिले मे भेजी गई जो पिछले 5 दिनों से जौनपुर मे ही है एवं जौनपुर पुलिस के साथ लगातार संयुक्त ऑपरेशन में लगी हुई है। जौनपुर पुलिस द्वारा काफी सहयोग मिल रहा है और आरोपियों के जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है और बहुत ही जल्दी सफलता मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button