देशफ़िल्म जगतमध्यप्रदेश

विंध्य की बहुचर्चित फीचर फिल्म बॉस क्लाइमैक्स अभी बाकी है वर्ल्ड वाइज हुई रिलीज

प्रोजेक्ट हेड, लेखक निर्माता वीरेंद्र सिंह सजल एवं रंगमंचीय कलाकार जीतेन्द्र दीक्षित के काम की हो रही सराहना, विंध्य के कई कलाकारों नें किया उम्दा प्रदर्शन

Realindianews.com
भोपाल। मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के सतना समेत कई स्थानों में सूटिंग के बाद निर्मित बॉलीवुड की बहुचर्चित फीचर फिल्म बॉस क्लाइमैक्स अभी बाकी है वर्ल्ड वाइड रिलीज होने के बाद दुनिया के सबसे बड़े ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म हंगामा प्ले, वी.आई. एंड फिल्म्स और अमेज़ॉन प्राइम वीडियो यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका पर देखी जा रही है। प्रोजेक्ट हेड, लेखक निर्माता वीरेंद्र सिंह सजल नें विंध्य के अधिकतर कलाकारों को इस फीचर फिल्म में जगह दी है। विंध्य के कलाकारो ने सजल जी को साधुवाद दिया है। बॉस क्लाइमैक्स अभी बाकी है फीचर फिल्म में मुख्य कलाकार रवि पटेल और स्नेह सचान है। साथ ही जितेन्द्र दीक्षित के काम की जिले में काफी सराहना हो रही है।
बड़े ओटीपी प्लेटफॉर्म में मचा रही हंगामा
पिछले हफ्ते फीचर फिल्म बॉस क्लाइमैक्स अभी बाकी है दुनिया के सबसे बड़े ओ.टी.टी.प्लेटफॉर्म हंगामा प्ले, वी.आई. एंड फिल्म्स और अमेज़ॉन प्राइम वीडियो यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका पर रिलीज हो चुकी है। अभी एयरटेल एक्सट्रीम और मैक्स प्लेयर के साथ-साथ लगभग चौदह और ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी उसके बाद यू ट्यूब पर भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।
छोटे कलाकारों को मिला बड़ा प्लेट फार्म
स्टार मेकर वीरेंद्र सिंह सजल ने छोटे कलाकारों को बड़ा मंच दिया है। सभी कलाकारों के लिए ये गर्व की बात है। कलाकारों का चयन प्रोजेक्ट हेड, लेखक निर्माता वीरेंद्र सिंह सजल ने किया है बतौर निर्देशक मनीष कुमार वर्मा को फीचर फिल्म के निर्देशन का पहला मौका भी दिया। फि़ल्म के निर्देशक मनीष कुमार वर्मा हैं। जबकि मुख्य सहायक निर्देशक आयुषी गुप्ता हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर नीरज सचान और सहनिर्देशक आनंद प्रताप गंगवार हैं। फि़ल्म के निर्माता डॉक्टर राजेन्द्र सिंह, श्रीमती सुमन वर्मा, सुनीता महादेव सिंगाड़े, अनिल स्टूडियो एंड फिल्म्स और योगमाया फिल्म्स हैं। जबकि लाइन प्रोड्यूसर थ्री आयडल एंटरटेनमेंट हैं।
फि़ल्म के मुख्य कलाकार
फीचर फिल्म बॉस क्लाइमेक्स अभी बाकी में मुख्य कलाकारों में रवि पटेल , स्नेह सचान , अंशी ठाकुर , सत्या अग्निहोत्री हैं ।जबकि सहायक कलाकार जितेंद्र अवस्थी ,तारिक वारसी ,सुभाष मिश्र , आनंद प्रताप गंगवार ,नीरज सचान ,जितेंद्र दीक्षित ,दुर्गेश अवस्थी प्रिया सिंह राजपूत ,शिखा राजपूत ,हंसा तिवारी ,कृष्णा सागर ,मीरा जैन , आराधना सचान ,डॉक्टर हरिहर सिंह ,डॉक्टर राकेश सोनी ,डॉक्टर हरिओम निषाद ,राज चक्रवर्ती , राजेश शुक्ला , नीरज तिवारी , अंशुल गंगवार , प्रिंस पटेल, राजेश धामी , ब्रजमोहन पांडे , राहुल पटेल, आशु सन्नाटा आदि। फि़ल्म का छायांकन राहुल छोकर ने किया है ,मेक अप आर्टिस्ट आशु सन्नाटा और प्रेम छोकर हैं।
फि़ल्म का प्रोडक्शन कार्य वेदर फिल्म्स स्टूडियो मुम्बई में किया
लाइट्स और इक्विपमेंट विजय सिंह सप्लाई किया है। प्रोडक्शन हेड मामा एंड कंपनी व फि़ल्म के क्रिएटिव हेड रविकांत झा हैं प्रोडक्शन मैनेजर योगेश ढींगरा। फि़ल्म के एडिटर अजय कुमार हैं और फि़ल्म का प्रोडक्शन कार्य वेदर फिल्म्स स्टूडियो मुम्बई में किया गया। फि़ल्म का स्क्रीनप्ले डायलॉग वीरेंद्र सिंह सजल ने किया है।
फिल्म में समाज के कई पहलू उठाये
एजुकेशन करप्शन पर आधारित फिल्म बॉस क्लाइमैक्स अभी बाकी है में समाज के कई पहलू उठाये गए हैं सबसे बड़ी बात है फि़ल्म एकदम साफ सुथरी है जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है सभी कलाकारों ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया है। फि़ल्म में रवि पटेल स्नेह सचान अंशी ठाकुर और सत्या अग्निहोत्री ने कमाल का अभिनय किया है। फि़ल्म में डेब्यू कर रही स्नेह सचान ने बहुत ही उम्दा अभिनय करके अपनी बेहतरीन छाप छोड़ी है । रवि पटेल ने दमदार भूमिका निभाई है । वहीं जितेंद्र अवस्थी ,सुभाष मिश्र ,तारिक वारसी ,दुर्गेश अवस्थी ,जितेंद्र दीक्षित ,डॉक्टर हरिओम निषाद ,डॉक्टर नीरज सचान ,डॉक्टर राकेश सचान ने बहुत शानदार अभिनय किया है ।। जबकि तीसरी टोली प्रिंस पटेल अंशुल गंगवार ,राज चक्रवर्ती ,आनद गंगवार , प्रिया सिंह राजपूत ,शिखा राजपूत ने अपना किरदार बखूबी निभाया है । चौथी टोली में हैं कृष्णा सागर , मीरा जैन ,आराधना सचान ,राजेश शुक्ला जयप्रकाश सिंह ,हरिहर सिंह दीपक पटेल ,नीरज तिवारी ने भी शानदार अभिनय किया है।
एकेएस यूर्निवर्सिटी में फिल्म की हुई सुटिंग
बॉस क्लाइमैक्स अभी बाकी है की शूटिंग सतना की सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ए के एस यूनिवर्सिटी में हुई है । निर्माता टीम दादा भाई श्री राम शिरोमणि सिंह और अनंत सोनी ब्रदर्स और तृप्ति बोनसरा का विशेष आभार प्रकट किया है और उनके अमूल्य सहयोग का धन्यवाद अदा किया है । फि़ल्म सभी दर्शकों को पसंद आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button