लखनऊ, Real India News. दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट जीत लिया है। पूर्व वल्र्ड चैंपियन ने रविवार को खेले गए फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड़ को मात दी। 35 मिनट तक चले मैच में सिंधु ने मालविका को 21-13, 21-16 से हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।
एकतरफ चला मुकाबला
पीवी सिंधु ने मालविका को सीधे गेम्स में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरी बार महिला एकल का खिताब जीता। 26 साल की सिंधु ने फाइनल में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और एकतरफा मुकाबले में मालविका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। पहले गेम में सिंधु 11-1 से आगे थीं, जिसके बाद मालविका ने वापसी करते हुए कुछ अंक हासिल किए, लेकिन सिंधु भी अपनी बढ़त को मजबूत करती रहीं। दूसरे राउंड में भी मालविका ने कोशिश पूरी की, लेकिन सिंधु पर दबाव नहीं बना सकीं। इससे पहले पीवी सिंधु ने साल 2017 में भी वल्र्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था।