मध्यप्रदेश

आदिवासी युवक से बर्बरता की हदें पार…चोरी के शक में युवक की चमड़ी नोच डाली !

  • आदिवासी युवक से बर्बरता की हदें पार…चोरी के शक में युवक की चमड़ी नोच डाली !
  • मास्टरमाइंड  विजय सूर्यवंशी गिरफ्तार, 6 फरार

सिवनी

 आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं के बीच सिवनी जिले में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है l जिले के बरघाट में  विजय सूर्यवंशी के परिजनों ने आदिवासी युवक के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं…पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने चोरी के शक पर एक आदिवासी युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की और दबाव डालकर रिश्तेदार की 14 एकड़ जमीन की लिखा-पढ़ी (नोटरी) अपने नाम करा ली l घटनाक्रम दो माह पहले 29 और 30 दिसंबर 2023 का बताया जा रहा है।

     घटना से डरा-सहमा पीड़ित आदिवासी संतोष काकोड़िया लगभग डेढ़ महीने बाद 10 फरवरी 2024 को परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक और अधिकारियों के पास पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल 7 आरोपियों के खिलाफ एसटी-एसटी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

    वारदात का  वीभत्स वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी, पीड़ित आदिवासी युवक संतोष काकोड़िया के शरीर की चमड़ी पिंचिस से नोंचने के साथ ही लात, जूते और बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं l मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अजाक्स थाना पुलिस ने प्रकरण के मुख्य आरोपित विजय सूर्यवंशी के अलावा अन्य छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

10 फरवरी को की शिकायत
  पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को बरघाट के वार्ड क्रमांक 13 निवासी पीड़ित संतोष काकोड़िया ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। जांच के बाद अजाक्स थाना पुलिस ने 16 फरवरी पर छह आरोपी पर अजय सूर्यवंशी, भोला सूर्यवशी, सत्यम सूर्यवंशी, विक्की सूर्यवंशी, मन्नू सूर्यवंशी और संजय सूर्यवंशी पर धारा 294, 323, 355, 342, 506, 34 भादंवि और एसटी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

  18 फरवरी को जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि पीड़ित संतोष काकोड़िया की सास पुष्पा तेकाम की 14 एकड़ जमीन अनिल मर्सकोले के नाम नोटरी कराई गई है। जिसके नाम से नोटरी हुई उसका नाम अनिल मर्सकोले है। जिसने पुलिस को बयान में बताया की विजय सूर्यवंशी के कहने पर उसने अपने नाम पर जमीन की नोटरी कराई थी। जिस पर पुलिस ने जबरन उगाही करने की धारा 386 भादंवि सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित विजय सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आदिवासी से बर्बरतापूर्वक मारपीट करने के मामले में फरार 6 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह है पूरा मामला
  पीड़ित संतोष काकोडिया ने अजाक थाना प्रभारी को सौंपे आवेदन में बताया कि वह बरघाट में अजय सूर्यवंशी की किराना दुकान में काम करता है। 29 दिसंबर 2023 को अजय सूर्यवंशी, भोला सूर्यवशी, सत्यम सूर्यवंशी, विक्की सूर्यवंशी, मन्नू सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी ने दुकान में चोरी का आरोप लगाते हुए जाति सूचक गालियां दी और लात-जूतों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।

   इसके बाद गाड़ी में बैठाकर अपने घर लेकर गए और घर में दरवाजा बंद करके, लाठी, प्लास्टिक के पाईप, लोहे के पाइप, बेल्ट से मारपीट कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी गई। अगले दिन 30 दिसंबर को संतोष काकोड़िया की सास पुष्पा तेकाम की 14 एकड़ जमीन की किसी अन्य व्यक्ति के नाम बरघाट तहसील ले जाकर नोटरी कराई गई।

   आदिवासी से मारपीट के कुछ वीडियो सामने आए है। एक वीडियो में आदिवासी व्यक्ति को कुछ लोग को लात, घूसे से मारते दिख रहे हैं। जबकि दूसरे वीडियो में आदिवासी व्यक्ति से बर्बरता कर पिंचिस से चमड़ी खींचने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में सोमवार शाम करीब 6 बजे पीड़ित के साथ परिजन पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के पास पहुंचे, जहां आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

   मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित संतोष काकोड़िया की शिकायत पर घटना की जांच और साक्ष्य जुटाकर 16 फरवरी को 6 लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया था। इस मामले में जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी विजय सूर्यवंशी ने आदिवासी की जमीन हथियाने अपने कर्मचारी अनिल मर्सकोले को जमीन की नोटरी करवाने बरघाट तहसील भेजा था। मारपीट कर आदिवासी को डराधमकाकर उसकी जमीन हथियाने के मास्टर माइंड विजय सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया गया है। प्रकरण में फरार अन्य 6 आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button