देश

Rajasthan News: अजमेर पहुंचे गजेंद्र सिंह ने कहा- ERCP पर गहलोत ने की राजनीति

अजमेर.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बड़े बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी है। पिछली सरकार ने जनता के साथ जो कुठाराघात किया था उसे जनता ने उखाड़ फेंका है। पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, सरकार ने उन पर काम करना शुरू कर दिया है।

भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण को लेकर एसआईटी घटित कर दी गई है। इसके साथ ही उज्जवला गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। वसुंधरा सरकार के समय 13 जिलों के पानी के संकट के लिए ईआरसीपी की डीपीआईआर बनाकर केंद्र को भेजी गई थी लेकिन गहलोत सरकार ने 5 साल तक इस पर राजनीति की और समझौता नहीं हो पाया। शेखावत ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य को ईआरसीपी की सौगात देकर घोषणा पत्र का वादा पूरा किया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस योजना से दोनों राज्यों के 26 जिलों को फायदा होगा। प्रेसवार्ता में सांसद भागीरथ चौधरी, महापौर ब्रजलता हाड़ा, डिप्टी मेयर नीरज जैन, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व डिप्टी मेयर संपत सांखला, मीडिया प्रभारी अनीश मोयल सहित कई भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button