अश्विन वैज्ञानिक के नाम से मशूहर अपनी गेंदबाजी के साथ कुछ न कुछ एक्पेरिमेंट करते हुए देखा जाता है
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज यानी 17 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1986 में चेन्नई में हुआ था। अश्विन ने अपनी जादुई गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं। आर अश्विन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। हालांकि अब वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। बता दें कि अश्विन पैसे कमाने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। वह क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी कमाई करते हैं। आइये उनके जन्मदिन के खास अवसर पर उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।
कितनी है रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ?
स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ 132 करोड़ करोड़ के आसपास है। अश्विन भारतीय टीम के लिए और आईपीएल खेलने से अच्छी सैलरी पाते हैं। इसके अलावा वह तमाम ब्रैंड्स के साथ भी जुड़े हुए हैं।
आईपीएल और भारतीय टीम से खेलने के लिए कितनी मिलती है सैलरी?
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन सालाना 10 करोड़ रुपये कमाते हैं। महीने में वह तकरीबन 50 लाख रुपये तक कमाते हैं। अश्विन बीसीसीआई के लेटेस्ट एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए कैटेगिरी में है। ग्रेड ए कैटेगिरी वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 कोड़ रुपये मिलते हैं। राजस्थान रॉयल्स अश्विन को पर सीजन 5 कोड़ रुपये देती है। इस भारतीय दिग्गज की हाइएस्ट आईपीएल सैलरी अब तक 7.6 करोड़ रुपये रही है, जब वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे। 2008 से डेब्यू करने के बाद अश्विन ने आईपीएल में तकरीबन 82 करोड़ रुपये कमाए हैं।
तमाम ब्रैंड्स के साथ जुड़े हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन तमाम ब्रैंड्स के साथ जुड़े हुए हैं। वह एक जाना माना चेहरा हैं। अश्विन मिंत्रा, बोम्बे शेविंग कंपनी, मान्ना फूड्स, एरिस्टक्रेट बैग्स, ओप्पो, मूव, स्पेक्समेकर्स, कोक स्टूडियो तमिल, और ड्रीम 11 के लिए एंडोर्स करते हैं। भारतीय खिलाड़ी की वाइफ प्रीति नारायणन के इंस्टाग्राम के मुताबिक, अश्विन जेन-नेक्स्ट क्रिकेट अकेडमी के मेंटोर भी हैं। वह एक मीडिया और इवेंट कंपनी भी चलाते हैं, जिसका नाम कैरम बॉल्स है।
है आलीशान घर और गाड़ियां
रविचंद्रन अश्विन का चेन्नई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत तकरीबन 9 करोड़ रुपये हुए है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, अश्विन के पास ऑडी Q7 (तकरीबन 93 लाख रुपये) और रॉल्स रॉयस (तकरीबन 6 करोड़ रुपये) गाड़ी भी है।
अनोखा है अश्विन का रिकॉर्ड
अश्विन ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट चटकाए. इसके बाद वह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. फिर आगे बढ़ते हुए अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट, 200 विकेट, 250 विकेट, 300 विकेट, 350 विकेट, 400 विकेट, 450 विकेट और 500 विकेट लिए. अश्विन का यह रिकॉर्ड वाकई अनोखा है. उन्होंने किसी भी दूसरे भारतीय गेंदबाज को इस रिकॉर्ड पर कब्जा करने का मौका नहीं दिया.
कितने-कितने मैचों में छुआ खास आंकड़ा
50 विकेट- 9 टेस्ट
100 विकेट- 18 टेस्ट
150 विकेट- 29 टेस्ट
200 विकेट- 37 टेस्ट
250 विकेट- 45 टेस्ट
300 विकेट- 54 टेस्ट
350 विकेट- 66 टेस्ट
400 विकेट- 77 टेस्ट
450 विकेट- 89 टेस्ट
500 विकेट- 98 टेस्ट
चेन्नई टेस्ट में दिखेगा अश्विन का एक्शन
बता दें कि भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई टेस्ट के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का एलान कर चुकी है, जिसमें आर अश्विन भी शामिल हैं.
अब तक ऐसा रहा अश्विन का करियर
गौरतलब है कि अश्विन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 100 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 189 पारियों में उन्होंने 516 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में उन्होंने 156 और टी20 इंटरनेशनल की 65 पारियों में 72 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 6.90 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं.