मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया
भोपाल
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क (KNP) में मादा नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केएनपी ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया। नामीबियाई चीता आशा ने इन शावकों को जन्म दिया।
जंगल में गुर्राहट! यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया है। शावकों का जन्म नामीबियाई चीता आशा से हुआ है। यह चीता परियोजना के लिए एक बड़ी सफलता है, जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने के लिए की थी।
…जब ज्वाला ने दिया था शावकों को जन्म
उन्होंने आगे परियोजना में शामिल सभी विशेषज्ञों, कूनो वन्यजीव अधिकारियों और देशभर के वन्यजीव उत्साहियों को बधाई दी। सनद रहे कि मार्च 2023 में ज्वाला नामक चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से महज एक ही जीवित बचा था। ज्वाला भी उन्हीं मादा चीता में शामिल हैं, जिसे नामीबिया से केएनपी लाया गया था।