घने कोहरे की चपेट में राजस्थान, शीतलहर के कारण पारा लुढ़का
जयपुर.
राजस्थान इस समय जबरदस्त कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी दी है। कई जगहों पर बादल छाए रहने की वजह से दिन में सर्दी का असर और भी ज्यादा महसूस हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, झुंझुनू, करौली, बूंदी, भरतपुर और कोटा में घना कोहरा की चेतावनी है।
जयपुर में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 6.8 डि्ग्री दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान में भी 7 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन के तापमान में 5 से 10 डिग्री की कमी दर्ज की जा रही है जिसके चलते शीतलहर का असर ज्यादा महसूस हो रहा है। घने कोहरे के कारण रेल एवं हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है। सवेरे आने और जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।