देश

बिहार के बक्सर में नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो टुकड़ों में बंटी

बक्सर.

बिहार में रेल हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। काप्लिंग टूटने से मगध एक्सप्रेस दो भागों में बट गई। दानापुर-बक्सर मेन लाइन में टुड़ीगंज स्टेशन के समीप डाउन मगध एक्सप्रेस के डिब्बे दो भाग में बंट गए। डिब्बों के दो भागों में बंटते ही यात्रियों के बीच दुर्घटना की आशंका से अफरातफरी मच गई।

हालांकि पूरी स्थिति समझने के बाद यात्री समान्य हुए। लगभग 11.01 बजे हुई दुर्घटना के बाद डाउन लाइन में परिचालन बाधित है। 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से दिन के 10.58 बजे आगे के लिए रवाना हुई। जैसे ही टुड़ीगंज स्टेशन के समीप नुआंव गुमटी के समीप पहुंची। एस-7 डिब्बे का कपलिंग टूटकर अलग हो गया। एसी के साथ एस-7 डिब्बा आगे निकल गया। शेष डिब्बे ट्रैक पर रुक गए। इसी दौरान ड्राइवर की नजर पड़ते ही उसने गाड़ी को रोक दिया। इस दुर्घटना के बाद से डाउन मेन लाइन पर परिचालन ठप है। इस दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है। डाउन में परिचालन कब बहाल होगा। इस बारे में कुछ भी बताने से रेलवे के कर्मी बच रहे है।

वहीं मगध एक्सप्रेस ट्रेन के दो भागों में बंट जाने के कारण यात्रियों की हालत खराब हो गयी. ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए. हालांकि, इस दौरान राहत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल किसी भी तरह के जान माल की नुकसान की खबर नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर रवाना हो चुके हैं.

वहीं इस हादसे के बाद से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद रेलवे अधिकारी, GRP, RPF पुलिस मौके पर पहुंच गयी. रेलवे मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश देकर जांच रिपोर्ट मांगी है. इस घटना के बाद से मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस तरह की लापरवाही के लिए लोग रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोसने लगे.

ट्रेन नंबर 20802 नई दिल्ली से पटना जा रही थी। ट्रेन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट की देरी से सुबह के करीब 11 बजे रवाना हुई थी, लेकिन 5 मिनट बाद ही जब ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन पहुंची और वहां से थोड़ा आगे निकली तो गांव धरौली के पास ट्रेन का प्रेशर पाइप पोलिंग टूट गया। पाइप टूटते ही ट्रेन के 2 हिस्से हो गए। जोरदार झटका लगा तो पीछे छूटी बोगियों के पैसेंजर चीखने चिल्लाने लगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button