मुख्यमंत्री जी के जन्म अष्टमी उत्सव कार्यक्रमो के आयोजन का होगा सीधा प्रसारण
सिंगरौली
शासन द्वारा जन्म अष्टमी पर्व मनाये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है। जन्म अष्टमी पर्व पर जिले में भगवान कृष्ण के मंदिरो की साफ सफाई कार्य एवं सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन तथा भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्ववानो के माध्यम से शासकीय अशासकीय स्कूलो कालेजो में व्यख्यान एवं सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेग। वही माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में 25 अगस्त एवं 26 अगस्त को आयोजित जन्म अष्टमी उत्सव कार्यक्रम के आयोजन का प्रसारण बेवकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना जायेगा।
जन्म अष्टमी कार्यक्रम के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियों, नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारियो जनपद पंचायतो सहित नगर परिषदो के सीएमओ को कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है।