खेल-जगत

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई, भारत-पाकिस्तान को नुकसान, टॉप पर है ये टीम

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मेलबर्न टेस्ट में 79 रनों से धूल चटाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं तीन मैच की इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम को भारी नुकसान हुआ है। शान मसूद की टीम मौजूदा रैंकिंग में दूसरे से 5वें पायदान पर आ गई है। पाकिस्तान को इस सीरीज के पहले मैच में 360 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं बात टीम इंडिया की करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद आईसीसी ने स्लो ओवर रेट का जुर्माना ठोक कर भारत को डबल झटका दिया है। टीम इंडिया के स्लो ओवर रेट के चलते दो WTC अंक काटे गए हैं जिस वजह से भारत लेटेस्ट डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 6ठें पायदान पर है, वहीं साउथ अफ्रीका इस सूची के टॉप पर है। वहीं न्यूजीलैंड बिना कुछ करे दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा, वहीं इसी दिन से टीम इंडिया भी साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। यह दोनों मुकाबले इस डब्ल्यूटीस पॉइंट्स टेबल पर काफी असर डालेंगे। बात ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान दूसरे टेस्ट की करें तो, चौथे दिन मेजबानों ने पाकिस्तान के सामने 317 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम 237 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए शान मसूद और आगा सलमान ने अर्धशतक जड़ा, मगर वह लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में भी पंजा खोला। उन्होंने इस मैच में कुल 10 विकेट चटकाए और वह ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button