राजस्थान के नगरीय निकायों में अब 30 दिन में मिलेगा ऑनलाइन पट्टा
जयपुर.
भजनलाल सरकार प्रदेश के आमजन के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है। सीमए ने अब ऑनलाइन पट्टे जारी करने की घोषणा की है। विधानसभा में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब नगरीय निकाय क्षेत्र में पट्टों के लिए आमजन को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर पट्टा ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
भजनलाल सरकार की ये नई घोषणाएं प्रदेश के आमजन के लिए बड़ी राहत साबित होंगी। ऑनलाइन पट्टे जारी करने की प्रक्रिया से लोगों को नगर निकायों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय पर पट्टा मिल सकेगा। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में कहा कि लोगों को अब पट्टों के लिए लोगों को परेशानी नहीं होगी। सरकार इस योजना को लेकर पारदर्शी तरीका अपना रही है।
ऑनलाइन पट्टा प्रक्रिया —
आवेदन प्रक्रिया: आमजन को नगरीय निकाय क्षेत्र में पट्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जारी करने की अवधि: 30 दिनों के भीतर ऑनलाइन पट्टा जारी कर दिया जाएगा। आवेदन निरस्त होने पर: यदि किसी कारणवश आवेदन निरस्त होता है, तो आवेदक को कारण सहित सूचित किया जाएगा। अपील की सुविधा: यदि किसी आवेदक को लगता है कि उसका पट्टा गलत निरस्त हुआ है, तो वह अपील कर सकता है। अपील पर एक प्रशासनिक कमेटी मामले की जांच करेगी कार्रवाई: यदि जांच में पाया गया कि पट्टा गलत निरस्त हुआ है, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टोंक रोड का रिडेवलपमेंट प्लान रद्द —
विधानसभा में मंत्री ने घोषणा की कि राजधानी जयपुर में टोंक रोड को रिडेवलपमेंट प्लान के तहत 250 मीटर चौड़ा नहीं किया जाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
सफाई कर्मियों की भर्ती में नए नियम —
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सफाई कर्मियों की भर्ती में भी नए नियम लागू करने की बात कही। इन नियमों का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है।