देशमध्यप्रदेश

118 तत्वों के नाम मात्र 66 सेंकेंड में बोल लेती है 5 वर्ष की स्वर्णिमा

वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर किया सम्मानित

Realindianews.com
भोपाल। प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। धर्म, जाति, पंथ, रंग न तो व्यक्ति को निर्धारित करते हैं और न ही उनकी क्षमताओं को ऐसी ही एक प्रतिभा है 5 वर्षीय स्वर्णिमा सिंह। मध्य प्रदेश के चित्रकूट की स्वर्णिमा के पिता धर्मराज सिंह जिला मुख्यालय में स्थित डॉ. बी.आर.अंबेडकर पब्लिक स्कूल में शिक्षक हैं तथा मां पूजा देवी ग्रहणी हैं। इससे पहले भी स्वर्णिमा सिंह ने इसी वर्ष इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवाया था और अब हाल ही में स्वर्णिमा को सबसे कम उम्र में विज्ञान की आवर्त सारणी के सभी 118 तत्वों के नाम मात्र 66 सेकंड में बोलने के लिए वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया है।


पढ़ लिखकर आईएएस बनना चाहती स्वर्णिमा
बतादें की आवर्त सारणी को याद करना एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का सपना होता है। स्वर्णिमा पढ़ लिखकर आईएएस बनना चाहती है। अगर स्वर्णिमा की स्मरण शक्ति की बात करें तो पिता बताते हैं कि स्वर्णिमा को महज ढाई वर्ष की उम्र में ही विश्व के सभी देशों के नाम, राजधानियां, मुद्राएं, नक्शे, झंडे, मानचित्र में सभी देशों की स्थिति, महापुरुष, महाद्वीप, महासागर, ग्रह, आविष्कारक, नदियां, तालाब, नाटो एवं सार्क संगठन के सभी देश, भारत के सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, पड़ोसी देश, उत्तर प्रदेश के सभी मंडल, जिले, आवर्त सारणी के सभी तत्व, श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक आदि कई सारी चीजें कंठस्थ थी। इसी कारण स्वर्णिमा गूगल गर्ल के नाम से भी मशहूर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button