देशधर्म/ज्योतिषमध्यप्रदेश

शहर के प्रमुख मार्गों से निकली संत शोभायात्रा का हुआ भव्य स्वागत

सनातन महोत्सव मील का पत्थर साबित होगा-स्वामी हंसराम जी

Realindianews.com
भोपाल। विंध्य के सतना शहर में स्थित श्री संतधाम आश्रम में चल रहे सनातन जागृति महोत्सव में शामिल होने देश के कोन-कोने से पधारे संत समाज की ऐतिहासिक शोभायात्रा 7 अगस्त सोमवार सिन्धी कॉलोनी स्थित माधव गुणवंती हाल से निकाली गई। शोभा यात्रा में सर्व समाज शामिल हुआ। संत शोभायात्रा में सर्वप्रथम महंत स्वामी ईश्वरदास ने आए हुए सभी संतो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात संत शोभा यात्रा माधव गुणवंती हाल से प्रारंभ होकर बाबा दयाल दास श्री संतधाम मार्ग सब्जी मंडी होते हुए श्री संतधाम आश्रम में विश्राम हुआ संत शोभा यात्रा का सर्वसमाज जगह-जगह द्वारा फूलवर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया।


शोभायात्रा में शामिल हुआ संत समाज
आश्रम के ओमप्रकाश उदासीन ने बताया संत शोभायात्रा में महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन (भीलवाड़ा) महंत स्वामी खिम्यादास जी महंत स्वरूपदास (अजमेर) महंत हनुमान राम (पुष्कर) महंत स्वामी हँसदास जी महराज साध्वी परमानंद सरस्वती (गोधरा) महंत स्वामी संतोखदास जी महंत स्वामी पुरुषोत्तमदास जी महाराज जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज महंत स्वामी महाराज स्वामी गोविंददास जी महाराज महंत स्वामी नंदगोपाल दास महाराज स्वामी बलराम दास महाराज महंत स्वामी सच्चिदानंद महाराज महंत स्वामी रामदास महाराज महंत स्वामी रोहिणी उपासना आचार्य स्वामी सत्य प्रकाश महाराज ब्राह्मण समाज से पं. घनश्याम दास शर्मा प.प्रदीप शर्मा पं.प्रशांत श्रृंगी भाई विजय जग्यासी भाई राजकुमार जग्यासी भाई मुरलीधर जग्यासी भाई किशोरदास जी भाई साजन दास जी अशोक आहूजा भाई पहलाद पंडित रामचंद शर्मा भाई राजा जी के साथ अनेक संत महाराज शोभायात्रा में शमिल रहे।


अब शस्त्र पूजन भी करना पड़ेगा-स्वामी हंसराम
भीलवाड़ा से पधारे महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने अपने उद्बोधन में कहा सनातन धर्मयों को अब भगवा पूजन देव पूजन संत पूजन शास्त्र पूजन के साथ-साथ अब शस्त्र पूजन भी करना पड़ेगा। हिंदू धर्मा वलियों में शस्त्र पूजन करना छोड़ दिया है इसलिए विधर्मी मेवात जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं सतना में इतना बड़ा संत सम्मेलन का आयोजन सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की दिशा में अवश्य मील का पत्थर साबित होगा संत समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है नवरात्रि की शक्ति पूजन का उद्देश्य नवरात्रि में शस्त्र पूजन करना आरंभ कर दो डांडिया लेकर नृत्य करना बंद करो डांडिया छोड़कर डंडा चलाना सीखो फिर विधर्मी कभी भी आपके ऊपर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता सनातन जागृति महोत्सव के मंच से केंद्र और प्रदेश सरकारों को समस्त संत समाज आवान करे हमारे सनातन आयोजनो की रक्षार्थ फर्स्ट ट्रैक की व्यवस्था करें ताकि हमारा कोई सनातनी आयोजन में ऐसी दुर्घटना ना हो।

देश भर से पधारे संत समाज
इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारे अखिल भारतीय सिन्धु संत समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी खिम्यादास जी महामंत्री स्वामी हंसराज जी महंत स्वामी कमलादास जी महंत स्वामी स्वरूप दास जी महंत स्वामी हनुमान राम जी एवं अन्य संतों में भी सनातन धर्म पर प्रकाश डाला। सतना नगर की पावन धरा पर आए हुए सभी संत समाज का ब्राह्मण समाज का एवं उपस्थित साधु समाज का महंत स्वामी ईश्वर दास उदासीन एवं समाज के सम्मानीयगणों ने स्वागत वंदन अभिनंदन किया।
हिंदू पर्व समन्वय समिति ने संतो का लिया आशीर्वाद
सनातन जाग्रति महोत्सव में आयोजित भव्य संतयात्रा में हिंदू पर्व समन्वय समिति ने शामिल होकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के अध्यक्ष रामअवतार चमडिय़ा लखनलाल केशरवानी योगेश ताम्रकार मणिकांत माहेश्वरी हेमचंद जयसवाल कमलजीत सिंह सेठी सतीश शर्मा सतीश सुखेजा मनमोहन माहेश्वरी सुनील सेनानी विभाष बनर्जी राजेश कोटवानी अशोक खनेचा सहित अनेक सदस्यों ने यात्रा में शामिल होकर पूज्य संतो का पूजन अर्चन एवं स्वागत किया।
इनकी रही उपस्थिति
संत शोभायात्रा में महापौर योगेश ताम्रकार पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा मंडल अध्यक्ष पूर्वी संजय तीर्थवानी वार्ड पार्षद गोपी गेलानी पार्षद मनीष टेकवानी चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा महामंत्री संदीप जैन पूर्व पार्षद आशु चतुर्वेदी पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी मणिकांत माहेश्वरी रामअवतार चमडिय़ा कमल सेठी मनमोहन माहेश्वरी मनीष तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित होकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button