जयाप्रदा के खिलाफ दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बहस पूरी, फैसला 11 को
रामपुर
पूर्व सांसद एवं सिने तारिका जयाप्रदा नाहटा के खिलाफ दर्ज आचार संहिता के मामले में सोमवार को बहस पूरी हो गई। अदालत ने केस पर फैसले के लिए 11 जुलाई की तारीख तय की है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत कर दी थी। इस केस की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। सोमवार को केस में अंतिम बहस थी। अधिवक्ता अरुण प्रकाश सक्सेना द्वारा अंतिम बहस की गई।
बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई कि अभियोजन द्वारा अपना मामला युक्तियुक्त संदेह से परे साबित नहीं किया गया है और जयाप्रदा नाहटा के द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित कर दिए गए भाषण से किसी प्रकार आचार संहिता का उलंघन नहीं हुआ है। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि इस केस में अंतिम बहस पूरी हो गई है। न्यायालय स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए शोभित बंसल ने फैसला सुनाने के लिए 11 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है।