उत्तर प्रदेशदेश

अपराध : तीन नकली गुटखा फैक्ट्रियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस का छापा

5 गुटखा मिश्रण बनाने की मशीन जप्त, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Realindianews.com
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के कस्बा राजापुर में अवैध रूप से संचालित नकली गुटखा फैक्ट्रियों का पुलिस नें भंडाफोड़ करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से भारी मात्रा में सुपाड़ी कटी व खड़ी तम्बाकू व कैमिकल पिपरमेन्ट लौंग इलायची, माउथ फ्रेशनर व अन्य सहायक सामग्री पैकिंग सामग्री नकली ब्राण्ड के इलैक्ट्रिक बाट पैकिंग हीटर ओबन मशीन 05 अदद गुटखा मिश्रण बनाने की मशीनें व अन्य सहायक उपकरण बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्रीमती निष्ठा उपाध्याय एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में 5 विशेष टीम बनाकर कार्रवाही का अंजाम दिया गया।
एक ही समय में पांच स्थानों पर की छापेमारी
जनपद में अवैध गुटखा फैक्ट्री के संचालन की सूचना क ो तुरन्त संज्ञान लेते हुए गोपनीय सूचना तैयार कर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के पर्यवंक्षण में क्षेत्राधिकारी लाइन्स एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में 05 विशेष टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा एक ही समय में पांच स्थानों पर छापेमारी की गयी इन पांच लोकेशन में से 03 स्थानों पर अवैध गुटखा फैक्ट्रियां संचालित पायी गयी जिनका संचालन 02 मुख्य अभियुक्त जुगराज केशरवानी पुत्र स्व.महादेव निवासी स्मारक रोड कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट जो फैक्ट्री मालिक हैं तथा देवकुमार यादव पुत्र परमेश्वर दयाल यादव निवासी भेंट थाना राजापुर जो फैक्ट्री मैनेजर है के द्वारा संचालन किया जा रहा है। इन दोनों अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एक फैक्ट्री निजी मकान पर व दो किराये के मकान में थी संचालित
एक फैक्ट्री जुगराज केशरवानी के निजी मकान में तथा दो फैक्ट्रियां किराये के मकान में संचालित की जा रही है। मौके से भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड के नकली गुटखा रैपर व कैमिकल बरामद किये गये जिससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इन फैक्ट्रियों द्वारा अपमिश्रित गुटखा तैयार किया जा रहा था। जो सेहत के लिए अत्याधिक हानिकारक होता है पुलिस की छापेमारी के बाद मौके पर जी.एस.टी. एवं खाद्य सुरक्षा की टीमों को बुलाया गया जो अपने स्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही आरम्भ करें।
ये सामग्री जप्त की गई
गुटखा बनाने की 05 अदद इलैक्ट्रानिक मशीने, 07 क्विटंल साबुत सुपाड़ी, 75 क्विंटल कटी सुगाड़ी, तम्बाकू लगभग 270 किग्रा., 40 किग्रा. लौंग, इलायची 900 किग्रा., 20 किग्रा. अपमिश्रित तम्बाकू सुपाड़ी एवं अन्य केमिकल मिश्रित गुटखा 02 अदद सुपाड़ी फोडऩे की मशीन 01 अदद जनरेटर 01 अदद केमिकल मिश्रण मशीन 01 अदद सुपाड़ी झारने की झरना 40 किग्रा0 पिपरमेन्ट 06 अदद रैपर के बण्डल जानी प्राइजेज 02 बण्डल 02 बण्डल माउथ फ्रेशनर देहाती सुपाड़ी मिश्रित काली बोरी 05 बण्डल में 200 पीस माउथ फ्रेशनर के खाली रैपर 01 झाल पीले रंग व 10 झाल काली रंग जानी शिव इण्टरप्राइजेज ब्राण्ड का गुटखा 03 अदद इलै. बाट 04 अदद इलै. पैकिंग हीटर 01 अदद ओबन मशीनए 05 अदद डिब्बे में तरल पदार्थ केमिकल 02 प्लास्टिक के डिब्बे में तरल पदार्थ कैमिकल 15 बोरी सुपाड़ी का बुरादा 11 अदद कैमिकल नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बे 08 अदद एल्युमीनियम के डिब्बे में कैमिकल 04 डिब्बा खाली रैपर तम्बाकू 16 बोरी में खाली रैपर ब्राण्ड 4 हजार पाउच पैकिंग तम्बाकू 01 अदद तम्बाकू पैकिंग मशीन 01 अदद ड्रम कैमिकल मिश्रण, तम्बाकू सुपाड़ी व कैमिकल मिश्रण मशीन 01 अदद डस्टर मशीन 05 अदद झरना; लोहे काद्ध 02 इलै. बाट बरामद किया गया । मौके से बरामद गुटखा तैयार करने की सामग्री की अनुमानित लागत 35 लाख रूपये है। वहां से बरामद मशीनें जनरेटर एवं अन्य उपकरण की लागत लगभग 50 लाख रूपये है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों का विवरण
जुगराज केशरवानी पुत्र स्व. महादेव निवासी स्मारक रोड कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट देवकुमार यादव पुत्र परमेश्वर दयाल निवासी भभेट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट बरामदगी गिरफ्तारी करने वाली टीम क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्रीमती निष्ठा उपाध्या आरक्षी आशीष कुमार टीम क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय उ.नि. पवन कुमार प्रधान कोत. कर्वी आरक्षी गोलू भार्गव आरक्षी राहुल देवआरक्षी विपिन कुमार आरक्षी रंजीत यादवआरक्षी आकाश टीमप्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर श्री भास्कर मिश्र उ.नि. कन्हैया बक्श सिंह आरक्षी अजय पाण्डेय आरक्षी अंकित शुक्लाआरक्षी जितेन्द्र मौर्य महिला आरक्षी रीना यादव आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button