पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया, बढ़ाई सुरक्षा वयवस्था
पटना
बिहार के पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे पटना एयरपोर्ट के निदेशक को धमकी भरा मेल मिला है।
पटना एयरपोर्ट के निदेश आंचल प्रकाश ने बताया कि पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाए जाने की धमकी वाला ईमेल मिला है, जिसके बाद यात्रियों और एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ईमेल की सत्यता की जांच की जा रही है और पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
बता दे कि पटना एयरपोर्ट समेत भारत के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे पर तलाशी ली जा रही है। बॉम्ब स्कायड और डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। हालांकि एक भी संदिग्ध वस्तु या समान नहीं मिला है।