वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन में रिकॉर्ड दर्ज कर सतना ने रचा इतिहास
राष्ट्रभक्ति गीतों से गुंजाएमान हुआ धवारी स्टेडियम, भारत विकास परिषद द्वारा अमृत युवा सुरोत्सव में किया सामूहिक गायन
Realindianews.com
भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना शहर के विशाल धवारी स्टेडियम में गुरुवार 12 जनवरी की सुबह 11 बजे जैसे ही 40 स्कूलों से आए 7500 बच्चों नें एक सुर में एक साथ राष्ट्रभक्ति गीतों को लयबद्ध गाकर शहर वासियों को देश भक्ति की स्वर माला में पिरो दिया। इस विशाल आयाोजन के बाद अपने सतना शहर का नाम विश्व के वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन में रिकॉर्ड दर्ज कर इतिहास रच दिया है। भारत विकास परिषद सतना आयोजित 12 जनवरी युवा दिवस पर ऐसा ऐतिहासिक उत्सव शहर में पहली बार आयोजित किया गया जो कि जनमानस का कार्यक्रम बन गया। इस आयोजन में सतना शहर एवं आसपास के लगभग पांच हजार शहर वासियों ने शिकरत की।
अद्वितीय आयोजन-सुरेश जैन
भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सतना शाखा द्वारा संस्कार सूत्र से प्रेरित इस भव्य आयोजन को भारत विकास परिषद के इतिहास में अद्वितीय बताया साथ ही ऐसे आयोजन सभी शाखा को सतना शाखा से प्रेरित होने के लिए कहा। इस ऐतिहासिक उत्सव में विशिष्ट अतिथि सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, संरक्षक श्री कृष्ण माहेश्वरी जी, डॉ संजय माहेश्वरी, उत्तम बनर्जी, साथ-साथ शहर के सभी गणमान्य अतिथि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
वन्देमातरम गायन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत श्रेया ताम्रकार, स्वेता जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ वन्देमातरम गायन से की गई। भारत विकास परिषद सतना की अध्यक्षता श्रीमती अनीता ताम्रकार ने सभी अतिथियों एवं सभी शहर वासियों का स्वागत किया। भारत विकास परिषद् के रीजनल अतिरिक्त महासचिव जितेंद्र जैन ने पूरे आयोजन की प्रस्तावना देते हुए कहा कि बच्चो में व्यापक राष्ट्र भक्ति के संस्कार प्रेरित करना इस आयोजन का मुख्य उद्द्येश बताया, साथ ही कहा कि हम इसमें पूरी तरह सफ ल रहे।
पांच राष्ट्र गीतों का हुआ गायन
इस पूरे समूहगान में 5 गीतों का गायन किया गया जिसमें वंदे मातरम 2 राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत एक पैरोडी एवं अंत में राष्ट्रगान किया गया। सतना शहर के जाने-माने संगीत विशेषज्ञ विनोद मिश्रा जी ने पूरे गायन को असली अंजाम तक पहुंचाने में महती भूमिका निभाई।
सभी का आभार जताया
स्कूल संपर्क समिति की प्रभारी श्रीमती आभा अग्रवाल जी द्वारा सतना शहर से प्रतिभागी 40 स्कूलों से आए 7500 बच्चों का एवं स्कूल संचालक प्राचार्य एवं सभी स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित किया और अंत में कार्यक्रम अमृत युवा सुरोत्सव के संयोजक डॉ.राकेश अग्रवाल ने इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए सभी अतिथियों विशेष रुप से महापौर योगेश ताम्रकार द्वारा एवं प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि कहा कि उनके बिना इतना विशाल कार्यक्रम करना संभव नहीं था। डॉ.अग्रवाल ने विगत डेढ़ माह से स्कूलों द्वारा अपने बच्चों को गीतों के गायन की प्रैक्टिस करने हेतु सभी संचालकों एवं अध्यापकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम को विधिवत संचालित करने के लिए गोपाल धूत, अनमोल केसरवानी एवं संस्था के सचिव योगेश जैन ने विशेष तैयारी की।
11 गणमान्यों को परिषद की दिलाई शपथ
शहर के 11 गणमान्य नागरिकों को भारत विकास परिषद की सदस्या की शपथ दिलाई गई। पूरे आयोजन को विधिवत एवं व्यवस्थित संचालित करने हेतु कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश अग्रवाल ने भारत विकास परिषद के सभी समितियां के प्रमुख एवं सभी सदस्यों को सफल आयोजन हेतु गठित जिसमें मुख्य रुप से स्थल समिति शिवम भारतीय बलराम गुप्ता, यातायात समिति अजय तेजवानी अभिषेक जैन, स्कूल संपर्क समिति रजनी जैन, आभा अग्रवाल, समूह गायन गायन समिति प्रमुख रामचंद्र नथानी, खानपान समिति कैलाश केसरवानी व आशीष गुप्ता मंच संचालन, अर्थ व्यवस्था समिति अनिल नायक समिति प्रचार प्रसार समिति सुकमाल जैन, विनोद पंडित, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा समिति डॉ हरकिरण बावा एवं टेक्निकल समिति के अथक प्रयासों को सराहा गया। अमृत युवासुरोत्सव के ऐतिहासिक आयोजन की सफलता पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश के अनेक मंत्रियों एवं सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों ने बधाई दी।