Realindianews.com।
कोटो राजस्थान में एक आईआईटी के छात्र नें पढ़ाई के तनाव के चलते 9 वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। यह घटना शुक्रवार दोपहर रिहायशी बिल्डिंग के 9 वें माले की खिड़की से मां के सामने ही छलांग लगा दी। वह सिर और कोहनी के बल जमीन पर आकर गिरा। छात्र इतनी जोर से जमीन पर गिरा की मौके पर गड्ढा हो गया। बिल्डिंग से नीचे गिरने की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र में राजीव गांधी नगर स्थित रिहायशी बिल्डिंग की है। छात्र के नीचे गिरने की आवाज सुनते ही बिल्डिंग में मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अंदरूनी चोट लगने से बीच रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार कोचिंग छात्र स्वर्णा (16) कोलकाता का रहने वाला था। वह एक साल से कोटा में रहकर 11वीं के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वह अपनी मां के साथ रिहायशी बिल्डिंग में रहता था। बिल्डिंग में काम करने वाले धनराज वैष्णव ने बताया कि हम बाहर खड़े थे तभी गार्ड ने बच्चे के गिरने की सूचना दी।उन्होंने जाकर बच्चे की मां को बताया। वहीं, मां संगीता ने बताया कि उसके सामने ही बेटे ने खिड़की से छलांग लगा थी।