भोपाल, Real India News. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी, तो मैदानी इलाकों में बारिश और शीत लहर से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में घना कोहरा रहेगा। 25 से 27 जनवरी तक इन राज्यों में शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ेगी। उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर में बर्फबारी और 4 दिन तक जारी रह सकती है। दिल्ली में जनवरी की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार को 8.8 सेमी बारिश हुई, जो 122 साल में सबसे ज्यादा है।
सात राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, उसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है।