मध्यप्रदेशराजनीति

प्रधानमंत्री आवास योजना के अब तक 23 लाख से अधिक आवास पूर्ण

नवीन आवासों के लिए उनके खाते में प्रथम किस्त जारी

सतना (Real India NEWS) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में एक साथ प्रदेश भर के 3 लाख 50 हजार हितग्राहियों को स्वीकृत नवीन आवासों के लिए उनके खाते में प्रथम किस्त की 875 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिले के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया। सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी वर्चुअल रूप से शामिल हुये। इस मौके पर जिला पंचायत की प्रधान सुधा सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, परियोजना अधिकारी अवधेश सिंह एवं लाभांवित हितग्राही उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में एक दिन में प्रदेश में साढ़े तीन लाख हितग्राहियों को उनके पक्के आवास बनाने 875 करोड़ रुपये अंतरित किए गए हैं। प्रदेश भर में आज गरीबों के कल्याण के मेले का अवसर है। उन्होंने गरीबों के कल्याण की बेहतर योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गांवों को भी स्मार्ट विलेज बनाया जाएगा। सड़क, पानी, बिजली, आंगनबाड़ी, स्कूल सभी व्यवस्थित ढंग से रखने हर गांव का मास्टर प्लान भी बनेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर गांव अपना जन्मदिन साल के किसी एक दिन मनाए। गांव के जन्मदिन पर प्रत्येक निवासी को बुलाएं और विशेष ग्राम सभाएं कर गांव की उन्नति और खुशहाली के लिए यथासंभव योगदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button