देश

भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने को कहा

बिश्केक में भारतीय छात्रों पर नजर: जयशंकर

भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने को कहा

बिश्केक में हिंसा: भारतीय मिशन ने भारत के छात्रों को घरों में ही रहने की सलाह दी

नई दिल्ली
 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि सरकार किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में एक छात्रावास में स्थानीय निवासियों और विदेशियों के बीच झड़प के बाद बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शन के परिप्रेक्ष्य में वहां भारतीय छात्रों पर नजर रखे हुए है।
डॉ जयशंकर ने कहा कि फिलहाल वहां स्थिति शांत है और उन्होंने भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने को कहा है।

किर्गिज़ गणराज्य में भारतीय दूतावास ने पोस्ट किया “हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है।”

रिपोर्टों के अनुसार स्थानीय और विदेशी लोगों के बीच कथित झड़प के बाद बिश्केक के कुछ हिस्सों में रात भर हुये प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।
उल्लेखनीय है कि 13 मई को राजधानी के एक छात्रावास में स्थानीय निवासियों और विदेशियों के बीच हुई झड़प के बाद न्याय की मांग करने के लिए प्रदर्शनकारी कुरमंजन दतका स्ट्रीट और चुय एवेन्यू के चौराहे के पास एकत्र हुए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में यातायात अवरुद्ध कर दिया और इमारतों में तोड़फोड़ की। सुरक्षा बलों ने विरोध के संबंध में बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया है।

बिश्केक में हिंसा: भारतीय मिशन ने भारत के छात्रों को घरों में ही रहने की सलाह दी

 किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय लोगों और विदेशियों के बीच कथित झड़प के मद्देनजर भारत ने शनिवार को वहां रह रहे भारतीय छात्रों को अपने घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है।

मध्य एशियाई देश में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और स्थिति अब ‘‘शांत’’ है।

मिशन ने शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने का परामर्श दिया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिश्केक में भारतीय छात्रों के कुशल-क्षेम पर नजर रखी जा रही है। अब स्थिति शांत बताई जा रही है। मैं छात्रों को दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह देता हूं।’’

भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें।’’

‘द टाइम्स ऑफ सेंट्रल एशिया’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, किर्गिस्तान की राजधानी के एक हिस्से में स्थानीय और विदेशी लोगों के बीच कथित झड़प को लेकर गुस्साई भीड़ के एकत्र होने के कारण रात भर पुलिस को तैनात रखा गया था।

इसमें कहा गया है कि यह घटना किर्गिस्तान में दक्षिण एशिया के कई प्रवासियों की मौजूदगी पर तनाव को दर्शाती है।

किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 15,000 है लेकिन अभी यह पता नहीं है कि इनमें से कितने लोग बिश्केक में हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button