मध्य प्रदेश 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, यहां कर सकेंगे चेक, 24 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा
भोपाल
स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं-8वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इन दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 13 मार्च और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 से 14 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 87.71% रहा है, वहीं कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97% रहा। कक्षा पांच में 89.62% बालक और 92.41% बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं, कक्षा आठ में बालकों का पास प्रतिशत 85.94% और बालिकाओं का 89.56% रहा।
मदरसों का परिणाम सरकारी और प्राइवेट स्कूल से पीछे
कक्षा पांच की बात करें तो सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 91.53% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों में 90.18% बच्चे ही पास हुए। मदरसे में 73.26% बच्चे ही पास हो सके। कक्षा आठ की बात करें तो सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 86.22% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों में 90.60% बच्चे पास हुए। मदरसों का पास प्रतिशत 67.40% ही रहा।
ग्रामीण स्कूलों का रिजल्ट बेहतर
ग्रामीण और शहरी स्कूलों की तुलना करें तो पांचवीं और आठवीं में ग्रामीण स्कूलों का प्रदर्शन शहरी स्कूलों से बेहतर रहा है। कक्षा पांचवीं में ग्रामीण स्कूलों में पास प्रतिशत 92.60% रहा, जबकि शहरी स्कूलों में 86.19% बच्चे ही पास हुए है। इसी तरह आठवीं कक्षा में ग्रामीण स्कूलों के 88.35 प्रतिशत बच्चे पास हो गए। वहीं, कक्षा आठवीं में शहरी स्कूलों में 86.04 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए।
8वीं बोर्ड परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अब मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
इस साल मध्य प्रदेश 8वीं बोर्ड परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. बोर्ड रिजल्ट (MP Board Result) चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा. बोर्ड ने छात्रों की ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट जारी की है, जबकि ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.