सचिन पायलट की मंदसौर, उज्जैन और देवास लोकसभा क्षेत्र में 25 अप्रैल को तीन सभाएं प्रस्तावित की गई
भोपाल
प्रदेश के मालवांचल में ओबीसी मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए पार्टी अपने बड़े नेता राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभाएं कराएगी। मंदसौर, उज्जैन और देवास लोकसभा क्षेत्र में 25 अप्रैल को तीन सभाएं प्रस्तावित की गई हैं। वहीं, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का कार्यक्रम भी प्रस्तावित किया गया है। पार्टी उनकी सभाएं मालवा के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल अंचल में कराने की तैयारी में है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने बताया कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कार्यक्रम तय हो गए हैं। वे देवास लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सोनकच्छ विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगे। मंदसौर और उज्जैन में भी सभा और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। पार्टी ने मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है जो नागदा खाचरोद से विधानसभा चुनाव हार गए थे। उधर, उज्जैन से तराना विधायक महेश परमार चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रियंका और मल्लिकार्जुन के दौरे
मुरैना में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कार्यक्रम 24 अप्रैल को प्रस्तावित था, लेकिन अब वे नहीं आ रहे हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा का कार्यक्रम मांगा है, लेकिन अभी तक कोई अधिकृत जानकारी केंद्रीय कार्यालय से प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने जबलपुर से विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी, मगर लोकसभा चुनाव में अभी तक मध्य प्रदेश नहीं आई हैं।
उधर, राहुल गांधी भी अभी तक एक बार ही मध्य प्रदेश आए हैं। एक ही दिन में उन्होंने मंडला और शहडोल में सभा की थी। 21 अप्रैल को उनकी सतना में सभा प्रस्तावित थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका कार्यक्रम रद हो गया।